.

सीएम योगी बनेंगे विधायक!, इस विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Jul 2021, 12:44:07 PM (IST)

highlights

  • यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी का बड़ा फैसला
  • चुनावी मैदान में दिग्गजों को उतारेगी बीजेपी
  • सीएम योगी भी लड़ेंगे यूपी विधानसभा का चुनाव-सूत्र

लखनऊ :

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक, चुनाव को लेकर बीजेपी ने बड़ी योजना तैयार की है. सूत्रों की मानें, तो बीजेपी अपने सभी दिगग्जों को मैदान में उतारेगी. यही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा राज्य के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों से ये जानकारी मिली है.

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी विधान परिषद के सदस्य हैं. वहीं, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महेंद्र सिंह जैसे बड़े नेता भी चुनावी मैदान में उतरेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी आलाकमान ने ये निर्देश दिये हैं.

इन सीटों पर लड़ सकते हैं बीजेपी के दिग्गज

यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी ने बड़ी योजना तैयार की है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतारेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. सीएम योगी का गोरखपुर की किसी सीट से चुनाव लड़ना संभव है. केशव प्रसाद कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. दिनेश शर्मा लखनऊ से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. वहीं डॉ महेंद्र कुंडा सीट चुनाव लड़ सकते हैं.