.

UPPCS Mains की हिंदी की परीक्षा रद्द, इलाहाबाद में बंटे गलत पेपर

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को एक बड़ी गड़बड़ी के चलते मंगलवार को होने वाली हिंदी परीक्षा को रद्द करना पड़ा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Jun 2018, 02:58:43 PM (IST)

इलाहाबाद:

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को एक बड़ी गड़बड़ी के चलते मंगलवार को होने वाली हिंदी परीक्षा को रद्द करना पड़ा है। दोनों पालियों में होने वाली इस परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

दरअसल इलाहाबाद के जीआईसी केंद्र पर पहली पाली में पेपर बटंने के बाद हंगामा हो गया। हिंदी की परीक्षा देने आये छात्रों को निबंन्ध का पेपर बांट दिया गया। जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया।

आयोग का कहना है कि जिन विषयों के पेपर रद्द किए गए हैं, उन परीक्षाओं के रि-एग्जाम की तारीख जल्द ही जारी कर दी जाएगी। हालांकि बाकी परीक्षा पूर्व-नियोजित तारीखों पर ही होगी।

छात्रों के भारी हंगामे के बाद इलाहाबाद के यूपीपीएससी हेड क्वाटर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में 10वीं बोर्ड की 200 आंसर शीट गायब, कल आना है नतीजा