.

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अपने ही घर में नजरबंद, जानें वजह

अजय कुमार लल्लू, राजधानी लखनऊ में स्थित केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर थाली पीटकर प्रदर्शन करने वाले थे.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Dec 2020, 05:39:00 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को बुधवार को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया है. खबरों के मुताबिक अजय कुमार लल्लू कृषि कानूनों के विरोध में पार्टी के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए निकलने वाले थे. जिसे देखते हुए उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने घोषणा की थी कि पार्टी के नेता बीजेपी के विधायकों और सांसदों के घरों के बाहर थालियां पीटकर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें- 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने बनाया बड़ा प्लान, ये है पार्टी की रणनीति

खबरों के मुताबिक अजय कुमार लल्लू, राजधानी लखनऊ में स्थित केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर थाली पीटकर प्रदर्शन करने वाले थे. लेकिन उन्हें अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई. जिसके बाद उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अपने समर्थकों के साथ अपने घर में ही थालियां पीटीं. बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में देश की कई विपक्षी पार्टियां केंद्र की बीजेपी सरकार का विरोध कर रही हैं.