.

Exclusive: अयोध्या की पहचान राम से है, दोनों एक दूसरे के पूरक- योगी आदित्यनाथ

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की बेंच ने विशेष सुनवाई करते हुए विवादित जमीन को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

18 Oct 2019, 08:05:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

अयोध्या पिछले 40 दिनों से देश का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने विशेष सुनवाई करते हुए विवादित जमीन को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया है. अयोध्या और राम मंदिर के अलावा योगी सरकार के 30 महीनों के कार्यकाल के बारे में न्यूज नेशन के वरिष्ठ संवददाता दीपक चौरसिया ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खास बातचीत की. सीएम योगी इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू बताया कि योगी सरकार ने पिछले 30 महीनों में उत्तर प्रदेश को कैसे एक नयी पहचान दी. 

19:41 (IST)

उच्चतम न्यायालय का फैसला आने दीजिए सब कुछ आपके सामने आ जाएगा एक महीने का धैर्य रखे सबकुछ आपके सामने होगाः योगी आदित्यनाथ

19:40 (IST)

राम मंदिर आंदोलन में शामिल सभी महापुरुषों की आत्मा को संतुष्टि हो रही होगी कि मामला अब निर्णय की ओर पहुंच रहा हैः योगी आदित्यनाथ

 

19:40 (IST)

नियमित और सात्विक दिनचर्या ही हमारी क्षमता का परिणाम हैः योगी आदित्यनाथ

 

 

19:37 (IST)

सपा, बसपा और कांग्रेस के पास जनता ने कुछ छोड़ा नहीं है ः योगी आदित्यनाथ

19:37 (IST)

जिनके पास कुछ नहीं है वो सिर्फ बोलता है लोगों को बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है ः योगी आदित्यनाथ

19:36 (IST)

लोकसभा चुनाव के परिणामों ने सबकुछ साबित कर दिया हैः योगी आदित्यनाथ

19:35 (IST)

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन करता हूं ः योगी आदित्यनाथ

19:34 (IST)

उत्तर प्रदेश की पहचान उसके आम नागरिक को सुरक्षा देना, यूपी ने सपा, बसपा और कांग्रेस ने लुप्त कर दिया था उसे हमने दोबारा पहचान दीः योगी आदित्यनाथ 

19:34 (IST)

गायों के मरने में ज्यादातर योगदान प्लास्टिक का है हर गाय के पेट से 3-5 किलो तक प्लास्टिक निकल रहा है ः योगी आदित्यनाथ

19:33 (IST)

सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में हमने जागरुकता का कार्यक्रम करवायाः योगी आदित्यनाथ

19:32 (IST)

प्लास्टिक एक बहुत बड़ा चैलेंज है पर्यावरण के लिए, मानव जीवन के लिए और पशुओं के लिए भीः योगी आदित्यनाथ

19:31 (IST)

हर तरह के ठेकों की आडिट करवा रहे हैं ताकि सरकार की पारदर्शी तरीके से काम-काज को जनता के सामने रखेंः योगी आदित्यनाथ

19:30 (IST)

हर जिला मुख्यालय को हम 4 लेन से जोड़ रहे हैं जबकि तहसील और ब्लाक स्तर पर 2 लेन की सड़कों को बनाकर गांवों की कनेक्टीविटी दी हैः योगी आदित्यनाथ

19:29 (IST)

पहले प्रदेश के अंदर केवल 69 कृषिविज्ञान केंद्र थे केंद्र से हमने मांग की कि कृषिविज्ञान केंद्रों को बढ़ाया जाए जिसके बाद केंद्र सरकार ने हर बड़े जिले में दो कृषिविज्ञान केंद्र और छोटे जिले में एक कृषिविज्ञान केंद्र दिया गया ः योगी आदित्यनाथ

19:28 (IST)

आज लागत से डेढ़गुना अधिक दाम हम किसानों को दे रहे हैं, किसान को लागत कम करना और उत्पादन ज्यादा करने वाली टेक्नीक पर ध्यान दे रहे हैंः योगी आदित्यनाथ

19:27 (IST)

पिछले 30 महीनों में प्रदेश के किसानों की आमदनी दोगुनी हुई हैः योगी आदित्यनाथ

19:26 (IST)

वृक्षारोपण जल संरक्षण की दिशा में ही किया जा रहा प्रयास हैः योगी आदित्यनाथ

19:26 (IST)

जल संरक्षण और वृक्षारोपण का काम हम लगातार करेंगे और अगले पांच सालों में इसका असर दिखाई देगाः योगी आदित्यनाथ

 

 

19:25 (IST)

मैं इस बात को मानता हूं कि गोमती नदी पीलीभीत से निकलती है वहां पूरा खेत बन गया था हमने 35 किमी खुदाई करवाई और पानी आ गया. यह प्रक्रिया हम हर जिले में लागू करेंगेः योगी आदित्यनाथ

19:24 (IST)

हमारे यहां अभी 10 विलुप्त नदियों को पुनुरुद्धार की योजना चल रही है, तालाबों को विकसित करने का प्लान, बंद पड़े कूंवों को फिर से शुरू करेंगे, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की योजना जारी है जल संरक्षण के उपाय जारी हैंः योगी आदित्यनाथ

19:22 (IST)

2022, 2024, 2030 के लक्ष्यों को पाकर हम उत्तर प्रदेश को विश्व के पटल पर चमकाएंगेः योगी आदित्यनाथ

19:22 (IST)

साल 2014 में सबसे पहले मोदी जी ने ये सब कदम उठाए चाहे वो गरीब को गैस देने की बात हो, चाहे किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात की हो, चाहे गरीबों के इलाज की बात होः योगी आदित्यनाथ 

 

 

19:20 (IST)

जो लोग सेक्यूलिरिज्म की राजनीति करते थे कभी अशिक्षा के खिलाफ, गरीबी के खिलाफ, भुखमरी के खिलाफ कभी आवाज नहीं उठाते थेः योगी आदित्यनाथ

19:17 (IST)

उत्तर प्रदेश की विधानसभा देश की सबसे बड़ी विधानसभा है इसलिए उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी भी बड़ी होगीः योगी आदित्यनाथ

19:16 (IST)

उत्तर प्रदेश के प्रत्येक तबके के लिए समर्पित हमारी सरकार ने काम किया हैः योगी आदित्यनाथ

19:15 (IST)

हिन्दुत्व और विकास एक दूसरे का पर्याय हैंः योगी आदित्यनाथ

19:15 (IST)

जांच की प्रक्रिया जारी है जांच एजेंसी ही बता सकती है कि ये लोग दोषी है या नहींः योगी आदित्यनाथ

19:14 (IST)

आजम खान अपनी हार को स्वयं उनके खिलाफ जो आक्रोश मुस्लिम समाज के अलावा शेष अन्य समाज में हो वो अपने लिए सहानुभूति का प्रयास कर रहे हैंः योगी आदित्यनाथ

19:13 (IST)

पिछली सरकारों के शासन के दौरान उत्तर प्रदेश के युवा अपनी पहचान खोते जा रहे थेः योगी आदित्यनाथ

19:13 (IST)

प्रदेश की 20 से 22 करोड़ जनता के लिए कुछ कर सके ऐसा प्रयास पिछली सरकारों ने नहीं कियाः योगी आदित्यनाथ

19:12 (IST)

सभी कार्रवाइयों के खिलाफ हमारी सरकार आने से पहले से मामले दर्ज किए गए थे, कानून अपना काम कर रहा हैः योगी आदित्यनाथ

19:11 (IST)

पिछले ढाई सालों से हमारी सरकार ने कहीं भी किसी के खिलाफ बदले की भावना से काम नहीं किया है ः योगी आदित्यनाथ

19:11 (IST)

यूपी में हो रहे 11 उपचुनावों में पार्टी अपना ध्वज लहराएगीः सीएम योगी आदित्यनाथ

19:10 (IST)

अयोध्या और राम दोनों ही सत्य है और शास्वत भी हैः योगी आदित्यनाथ

19:10 (IST)

मुझे लगता है कि नक्शा फाड़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर की हैः योगी आदित्यनाथ

19:09 (IST)

अनावश्यक विवाद समाप्त होना चाहिए ः योगी आदित्यनाथ

19:08 (IST)

सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला सुनाने दें किसी भी तरह का भ्रम न फैलाएंः योगी आदित्यनाथ

19:08 (IST)

सुन्नी वक्फ बोर्ड से किसी भी तरह की मध्यस्थता की कोई बात नहीं हई हैः योगी आदित्यनाथ

19:07 (IST)

अयोध्या की पहचान राम से है राम और अयोध्या एक दूसरे से जुड़े हुए हैंः योगी आदित्यनाथ

19:06 (IST)

अयोध्या तो अयोध्या है भगवान राम की जन्मस्थली थी है और रहेगी भी ः योगी आदित्यनाथ

19:05 (IST)

मैं उन सभी लोगों का स्वागत करता हूं जो जन भावनाओं का सम्मान करते हैंः योगी आदित्यनाथ

19:04 (IST)

न्यायालय पर हमारा विश्वास है जो भी फैसला आएगा हम उसका सम्मान करेंगेः योगी आदित्यनाथ

19:03 (IST)

फैसला रिजर्व होने से पहले ही लोगों ने इसका स्वागत किया है: योगी आदित्यनाथ

19:03 (IST)

मैं सुप्रीम कोर्ट की सराहना करता हूं कि इतने पुराने मामले की सुनवाई करके फैसले को सुरक्षित कर लिया है: योगी आदित्यनाथ

19:00 (IST)

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सब मानेंगे, फैसले से सौहार्द की स्थापना होगी: योगी