.

UP Budget : कानपुर, आगरा, वाराणसी, मेरठ , गोरखपुर, प्रयागराज व झांसी में दौड़ेगी मेट्रो

योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) आज तीसरा बजट (UP Budget) पेश करने जा रही है.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Feb 2019, 12:38:39 PM (IST)

लखनऊ:

योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) आज तीसरा बजट (UP Budget) पेश करने जा रही है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में अब तकरीबन दो माह रह गये हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि यह बजट (Budget 2019) आम जनता को राहत देने वाला होगा. केन्द्रीय बजट (Budget) के अनुरूप कृषि, सामाजिक एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर विशेष जोर रहने की उम्मीद है. इस बीच विपक्ष कानून व्यवस्था सहित आम आदमी से जुड़े मसलों को लेकर सरकार पर निशाना साधने की तैयारी में है.

11:59 (IST)

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हेतु 1194 करोड रुपए, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे हेतु 1000 करोड रुपए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे हेतु 1000 करोड़ रुपए की व्यवस्था बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के साथ डिफेंस कॉरिडोर विकसित किए जाने के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु 500 करोड रुपए की व्यवस्था आगरा लखनऊ प्रवेश नियंत्रित सिक्स लेन एक्सप्रेस वे ग्रीन फील्ड परियोजना के सुदृढ़ीकरण हेतु 100 करोड़ की व्यवस्था नई औद्योगिक नीति औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 हेतु 482 करोड रुपए की व्यवस्था औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना 2003 हेतु 120 करोड़ रुपए की व्यवस्था औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना 2012 हेतु 180 करोड़ रुपए की व्यवस्था
11:55 (IST)

आवास एवं शहरीय नियोजन

अवस्थापना सुविधाओं के विकास संबंधी कार्य हेतु 300 करोड़ रुपए की व्यवस्था कानपुर मेट्रो रेल परियोजना तथा आगरा मेट्रो रेल परियोजना हेतु 175-175 करोड़ों की व्यवस्था वाराणसी मेरठ गोरखपुर प्रयागराज एवं झांसी में मेट्रो रेल परियोजना के प्रारंभिक कार्य हेतु 150 करोड़ की व्यवस्था दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कॉरीडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना हेतु 400 करोड़ की व्यवस्था ।
11:54 (IST)

आवास एवं शहरीय नियोजन

अवस्थापना सुविधाओं के विकास संबंधी कार्य हेतु 300 करोड़ रुपए की व्यवस्था कानपुर मेट्रो रेल परियोजना तथा आगरा मेट्रो रेल परियोजना हेतु 175-175 करोड़ों की व्यवस्था वाराणसी मेरठ गोरखपुर प्रयागराज एवं झांसी में मेट्रो रेल परियोजना के प्रारंभिक कार्य हेतु 150 करोड़ की व्यवस्था दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कॉरीडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना हेतु 400 करोड़ की व्यवस्था ।
11:51 (IST)
लोक निर्माण विभाग को विभन्न योजनाओं के लिए मिले लगभग 26 हज़ार करोड़ मध्य गंगा नहर योजना द्वितीय चरण हेतु 1727 करोड़ रुपए की व्यवस्था सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के लिए 1812 करोड़ की व्यवस्था विभिन्न परियोजनाओं में सिंचाई विभाग को मिले 5000 करोड़ की
11:48 (IST)
वन एवं पर्यावरण में तीन नई योजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपए की व्यवस्था राजस्व विभिन्न मंडलो जनपदों तथा तहसीलों के भवनों के निर्माण व रख रखाव के लिए 238 करोड़ की व्यवस्था आपदा मोचन निधि में 1हज़ार 820 करोड़ की व्यवस्था मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा हेतु 845 करोड रुपए की व्यवस्था
11:46 (IST)

चिकित्सा शिक्षा

मेडिकल कॉलेजों में उच्चीकृत किए जाने की योजना के लिए 908 करोड़ की व्यवस्था किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ को मिला 907 करोड रुपए का बजट जनपद बलरामपुर में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ की सेटेलाइट सेंटर की स्थापना हेतु ₹25 करोड़ की व्यवस्था पीजीआई लखनऊ को मिला 854 करोड़ का बजट राम मनोहर लोहिया संस्थान को मिला 396 करोड का बजट ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई को मिला 357 करोड का बजट कैंसर संस्थान लखनऊ के विस्तार हेतु 248 करोड रुपए का बजट माननीय अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ की स्थापना हेतु ₹50 करोड़ की व्यवस्था
11:39 (IST)

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ प्रोजेक्ट मिशन हेतु 1298 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हेतु 291 करोड़ मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान हेतु 111 करोड़ रुपए प्रदेश के जनपदों में 100 सैंया युक्त चिकित्सालयों की स्थापना हेतु ₹47 करोड़ 59 की व्यवस्था
11:37 (IST)
बेसिक शिक्षा के लिए 18 हजार 485 करोड़ की व्यवस्था. ODOPके लिये 250 cr मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के लिये 100cr ग्रामीण क्षेत्रो में गौ शाला निर्माण केलिए 247 करोड़ 60 लाख रुपये  शहरी क्षेत्रों में कान्हा गौ शाला बेसहारा पशु आश्रय योजना।के लिए 200 करोड़ रुपये  दीनदयाल उपाध्याय डेरी योजना के लिए  64 करोड़ , 10 हजार नई इकाइयां स्थापित होंगी। मथुरा में डेरी के लिए 56 करोड़,  उत्तर प्रदेश दुग्ध नीति के लिए 5 करोड़ रुपये  दुग्ध संघों और समितियों के पुंर्गगठन के लिए 93 करोड़ रुपये  
11:35 (IST)

प्राविधिक शिक्षा

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान लखनऊ की स्थापना पीपीपी मोड के अंतर्गत की जा रही है, वित्तीय वर्ष 2019 बीच के बजट में इस हेतु 10 करोड़ की व्यवस्था

11:35 (IST)

उच्च शिक्षा

समस्त कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में वाई-फाई की सुविधा योजना हेतु 50 करोड़ की व्यवस्था राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यों हेतु 160 करोड़ की व्यवस्था दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में गुरु श्री गोरक्षनाथ शोध पीठ की अवस्थापना मद के लिए ₹6300000 की व्यवस्था लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ में अटल सुशासन पीठ स्थापना हेतु 2 करोड रुपए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय हेतु 21 करोड़ 51 लाख रुपए की व्यवस्था

 

11:34 (IST)

माध्यमिक शिक्षा

सैनिक स्कूलों की स्थापना हेतु 26 करोड़ 57 लाख की व्यवस्था राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना हेतु 10 करोड़ की व्यवस्था संस्कृत पाठशाला ओं को सहायक अनुदान उपलब्ध कराए जाने के लिए 242 करोड रुपए की व्यवस्था सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को अनुदान हेतु ₹30 करोड़ की व्यवस्था

 

11:31 (IST)
डिफेंस कॉरिडोर के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु 500 करोड़ कन्या सुमंगला योजना के लिए 1200 करोड़। आयुष्मान भारत के लिए 1298 करोड़ रुपये पुष्टाहार के लिए 404 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लिए 111 करोड़ बनारस काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र के लिए 16 करोड़ ,गोरखपुर एक्सप्रेस वे लिंक रोड के लिए 1000 करोड़,पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 1194 करोड़, बुंदेलखंड एक्सप्रेस से के लिए 1000 करोड़ का बजट जेवर एयरपोर्ट हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए 800 करोड़ अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 200 करोड़ रीजनल विमान सेवा कनेक्टिविटी के लिए 150 करोड़
11:30 (IST)
वन टांगिया ग्रामों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना हेतु 5 करोड़ की व्यवस्था वित्तीय वर्ष दो हजार 2019- 20 में स्कूल बैग वितरण हेतु 110 करोड़ रुपए की व्यवस्था
11:30 (IST)
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अवस्थापना सुविधाओं विकास हेतु 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को निशुल्क 1 जोड़ी जूता, 2 जोड़ी मौजा एक स्वेटर उपलब्ध कराए जाने हेतु 300 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण हेतु 40 करोड़ की व्यवस्था

 

 

11:29 (IST)
बुंदेलखंड की विशेष योजनाओं के लिए वर्ष 2019 - 20 में रुपए 810 करोड़ की व्यवस्था त्वरित आर्थिक विकास योजना के लिए 1000 करोड़ की व्यवस्था समग्र शिक्षा अभियान हेतु 18485 करोड़ की व्यवस्था मध्याह्न भोजन कार्यक्रम हेतु 2275 करोड़ की व्यवस्था

 

 

11:25 (IST)

नगर विकास

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हेतु 5156 करोड़ रुपए की व्यवस्था अमृत योजना हेतु 22 सौ करोड़ की व्यवस्था स्मार्ट सिटी मिशन योजना हेतु दो हजार करोड़ की व्यवस्था स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना हेतु 15 00 करोड़ रुपए की व्यवस्था मुख्यमंत्री नगरी अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास हेतु 426 करोड़ रुपए की व्यवस्था पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना हेतु 200 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था
11:21 (IST)

अल्पसंख्यक कल्याण

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना हेतु 942 करोड़ रुपए की व्यवस्था

अरबी फारसी मदरसों के आधुनिकरण हेतु 459 करोड़ की व्यवस्था

11:20 (IST)
उत्तर प्रदेश ब्रिज तीर्थ में अवस्थापना सुविधाओं हेतु 125 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित अयोध्या में प्रमुख पर्यटन स्थलों के समेकित विकास हेतु 101 करोड़ रुपए की व्यवस्था गढ़मुक्तेश्वर के पर्यटक स्थलों की समेकित विकास हेतु ₹27 करोड़ की व्यवस्था पर्यटन नीति 2018 के क्रियान्वयन हेतु 70 करोड रुपए तथा प्रो पुआर टूरिस्ट के लिए ₹50 करोड़ की व्यवस्था वाराणसी में लहर तारा तालाब कबीर स्थल एवं गुरु रविदास की जन्म स्थली सीर गोवर्धनपुर का सुदृढ़ीकरण किया जाना प्रस्तावित प्रयागराज में ऋषि भरद्वाज आश्रम का विकास किया जाना प्रस्तावित लखनऊ में बिजली पासी किए का विकास किया जाना प्रस्तावित
11:18 (IST)

संस्कृति विभाग में मथुरा वृंदावन के मध्य आडोटोरियम के निर्माण हेतु 8 करोड़ 38 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित । सार्वजनिक रामलीला स्थलों में चारदीवारी निर्माण हेतु ₹5, 00,00,000 की व्यवस्था प्रस्तावित. वृंदावन शोध संस्थान के सुदृढ़ीकरण हेतु एक करोड रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित

11:15 (IST)

वित्तिय वर्ष 2019-20 में 46 हजार 910 करोड़ 62 लाख रुपये का राजकोषीय घाटा अनुमानित हैं

11:15 (IST)

4 लाख 79 हजार 701 करोड़ 10 लाख का बजट पेश

पिछले बजट का 12 प्रतिशत अधिक

बजट में 21 हजार 212 करोड़ 95 लाख की नई योजनाएं सम्मिलित की गई

वर्ष 2019-20 में 4 लाख 70 हजार 684 करोड़ 48 लाख रुपये की कुल प्राप्तियां अनुमानित हैं

11:14 (IST)

गंभीर बीमारियों के लिए दो अरब से ज्‍याद दिए गए. शिक्षा के लिए बड़े कदम उठाए. कामधेनु योजना के तहत संवर्धन का काम किया

11:10 (IST)

वित्‍त मंत्री ने शायरी के साथ पढ़ना शुरू किया बजट

10:55 (IST)

सीएम योगी आदित्य नाथ सहित वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल विधान सभा पहुंचे, विधान सभा पटल पर आज पेश होना है यूपी सरकार का तीसरा आम बजट,

10:46 (IST)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल सीधे कैबिनेट बैठक से जाएंगे विधानसभा विधानसभा में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पेश करेंगे बजट जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे प्रेस वार्ता

10:44 (IST)

कैबिनेट की बैठक खत्‍म

09:52 (IST)

वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पहुंचे कैबिनेट बैठक में आज कैबिनेट में पास होगा आम बजट. कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल विधानसभा में बजट पेश करेंगे

.

09:51 (IST)

वाराणसी, चित्रकूट, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या से जुड़ी धार्मिक विकास परियोजनाएं बजट के एलान के साथ ही रफ्तार पकड़ सकती हैं.

09:51 (IST)

बजट में सरकार का धार्मिक व सांस्कृतिक एजेंडे के विकास पर पूरा फोकस रहेगा. गोवंश संरक्षण, बछिया नस्ल को बढ़ावा देने के साथ डेयरी से जुड़ी योजनाओं का एलान हो सकता है. 

09:51 (IST)

जेवर एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट सहित कई अन्य के लिए बजट उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा भी हो सकती है. जिन लोगों को ठीक से आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, उनके लिए मिनी आयुष्मान भारत योजना की घोषणा होने की उम्मीद

09:36 (IST)

एयरपोर्ट, मेट्रो और एक्सप्रेस-वेयूपी के जिलों आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी और गोरखपुर समेत कई जिलों में मेट्रो के प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम शुरू हो सकता है.

09:18 (IST)

एयरपोर्ट, मेट्रो और एक्सप्रेस-वेएयरपोर्ट, मेट्रो और एक्सप्रेस-वे से लेकर बिजली, सिंचाई पर खास ध्यान दिया जाएगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साथ गोरखपुर लिंक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरीडोर के लिए बजट का एलान की उम्मीद है.

09:18 (IST)

किसानों की उम्‍मीद

प्रदेश के किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने और गन्ना मूल्य भुगतान के लिए बजट की व्यवस्था का एलान किया जा सकता है.खेल प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं शुरू होने की उम्मीद है.

09:16 (IST)

योगी सरकार कन्या सुमंगला योजना का एलान कर सकती है. इसमें बेटियों को जन्म से लेकर बालिग होने तक आर्थिक सहायता दी जाएगी. 

09:16 (IST)

इस बजट का बड़ा हिस्सा प्रदेश की बेटियों के हिस्से में आने की उम्मीद जताई जा रही है. विधानसभा में 11 बजे प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पेश करेंगे. इस बजट में बेटियों के लिए अहम कदम उठाया जा सकता है.

09:15 (IST)

आज वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल आम बजट पेश करेंगे. इस बार के बजट का आकार लगभग पौने पांच लाख करोड़ रुपये के आसपास होने का अनुमान लगाया जा रहा है.