.

यूपी के आजमगढ़ का नाम बदला, सीएम योगी ने आर्यमगढ़ रखा

आजमगढ़ उपचुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़े बदलाव का ऐलान किया है. रविवार को सीएम की दो रैलियां हुईं.

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Jun 2022, 08:25:56 PM (IST)

नई दिल्ली:

आजमगढ़ उपचुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़े बदलाव का ऐलान किया है. रविवार को सीएम की दो रैलियां हुईं. इस दौरान आजमगढ़ को आर्यमगढ़ का नाम दिया गया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 23 जून को मतदान होगा. ये पूर्व सीएम अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद से खाली थी. उन्होंने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से जीत के बाद यहां से इस्तीफा दे दिया था और दिल्ली की बजाय लखनऊ में प्रदेश की सियासत में सक्रिय रहने का निर्णय लिया था. अब अखिलेश यादव ने इस सीट से अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को यहां से उतारा है तो वहीं भाजपा ने एक बार फिर से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को मौका दिया है. मगर मुकाबले में तीसरी और सबसे अहम प्लेयर बसपा है, जिसने पूर्व विधायक उर्फ गुड्डू जमाली को मौका दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि मुकाबला भले ही सपा और भाजपा के बीच दिख रहा है, लेकिन निर्णायक तो बसपा का ही उम्मीदवार होगा.