.

आगरा: बारिश और आंधी से गिरा ताजमहल का पिलर, गुम्बद के हुए टुकड़े

उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज आंधी और बारिश के चलते ताहमहल के प्रवेश द्वार दो पिलर टूट कर गिर गए।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Apr 2018, 01:22:13 PM (IST)

आगरा:

उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज आंधी और बारिश के चलते ताहमहल के प्रवेश द्वार दो पिलर टूट कर गिर गए।

सूत्रों के अनुसार ताजमहल के दक्षिणी द्वार पर स्थित स्मारक बुधवार-गुरुवार की दरमियानी तेज आंधी और बारिश के चलते गिर गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ताजमह के इस पिलर के साथ इसका गुम्बद भी गिरा है। संभावना है कई टन वजनी है। गनीमत है कि इस हादसे के वक्त कोई कर्मचारी वहां मौजूद नहीं था।

इसके अलावा आगरा के आसपास करीब 50 किलोमीटर भारी बारिश हुई।

मथुरा जिले में घर की छत गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उनके माता-पिता घर से बाहर मजदूरी पर गए हुए थे।

बारिश के चलते कई इलाकों में किसानों की फसल तबाह हो गई है। मथुरा जिले के अभी तक नंदगांव, वृंदावन, कोसी कलां में ज्यादा नुकसान सामने आया है।

और पढ़ें: तेज आंधी-बारिश से ताजमहल का हिस्सा गिरा, राजस्थान में 12 की मौत