.

यूपीः इटावा के पास बड़ा हादसा, बस में सवार 4 यात्रियों की मौत और 42 घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां आज यानी रविवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा हुआ है. हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Oct 2022, 10:02:22 AM (IST)

New Delhi:

उत्तर प्रदेश के इटावा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां आज यानी रविवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा हुआ है. हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 42 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार यह हादसा गोरखपुर से अजमेर जाने वाली एक स्लीपर बस के साथ हुआ है. बताया जा रहा है कि सैफई के पास तेज गति पर आ रही बस ने नियंत्रण खो दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायलों को सैफई के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे का शिकार हुए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

जानकारी के मुताबिक एक गोरखपुर से अजमेर जा रही प्राइवेट बस जैसे ही चैनल नंबर 103 के पास पहु्ंची तो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कंट्रोल रूम को मिली हादसे की सूचना के बाद सैफई पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके कुछ देर बाद ही जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान भी घटनास्थल पर पहुंचे. हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए और क्रेन से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए लोगों के बाहर निकाला जा सका. 

इटावा (उत्तर प्रदेश): यात्रियों को लेकर गोरखपुर से अजमेर जा रही एक स्लीपर बस की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ऐक्सीडेंट हो गई। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल 42 लोगों को सैफई के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। https://t.co/zQjgmlMXYc pic.twitter.com/BltSkKPYak

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2022

 यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...