.

यूपी: योगी आदित्यनाथ के CM बनते ही इलाहाबाद में दो बूचड़खाने सील

सीएम पद का कार्यभार संभालने के बाद आदित्यनाथ ने सभी सरकारी अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर चल और अचल संपत्ति के साथ आयकर की जानकारी देने को कहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Mar 2017, 07:44:33 PM (IST)

यूपी:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। एक तरफ उन्होंने फरमान सुनाया है कि 15 दिनों के अंदर अधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना है तो वहीं दूसरी तरफ योगी के सीएम बनते ही इलाहाबाद में दो बूचड़खाने सील कर दिए गए हैं।

एएनआई एजेंसी के मुताबिक, यूपी के इलाहाबाद में नगर निगम के अधिकारियों ने दो बूचड़खानों को सील कर दिया है।

सीएम पद का कार्यभार संभालने के बाद आदित्यनाथ ने सभी सरकारी अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर चल और अचल संपत्ति के साथ आयकर की जानकारी देने को कहा है।

और पढ़ें: यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान, 15 दिनों के भीतर सभी मंत्री संपत्ति का ब्योरा दें

सरकार ने यह भी साफ किया है कि तहसील और थानों में किसी भी तरह का राजनैतिक दबाव नहीं होना चाहिए। बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के दौरान बूचड़खाने को लेकर लगातार मुद्दा उठाते रहे हैं।

और पढ़ें: सीएम बनने के बाद योगी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- बिना भेदभाव यूपी में काम करेगी सरकार