.

प्रयागराज में हाईकोर्ट की सख्ती का असर, 4 जोन में बांटकर ड्रोन कैमरे से निगरानी

कोविड-19 को लेकर हाईकोर्ट की सख्ती का असर दिख रहा है. शहर को 4 जोन में बांटकर ड्रोन कैमरे से निगरानी हो रही है.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Nov 2020, 06:44:19 PM (IST)

प्रयागराज:

कोविड-19 को लेकर हाईकोर्ट की सख्ती का असर दिख रहा है. शहर को 4 जोन में बांटकर ड्रोन कैमरे से निगरानी हो रही है. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने सुभाष चौराहे पर ड्रोन कैमरे से सर्विलांस की है. मास्क न पहनने वाले लोगों का चालान किया जा रहा है. तीन दिनों में 10 हजार से ज्यादा लोगों का चालान किया गया. जिले में 50 टीमें बनाकर सर्विलांस किया जा रहा है. 

हाईकोर्ट ने सप्ताह में हर दिन 24 घंटे भीड़ भाड़ वाली जगहों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी का निर्देश दिया. हाईकोर्ट ने यूपी के 6 जिलों में ड्रोन कैमरे से सर्विलांस का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में ड्रोन कैमरे से निगरानी का आदेश दिया है.