.

CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिलाओं को पुलिस ने हटाया, पथराव हुआ

सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस नेत्री सृष्टि कश्यप के साथ कुछ मुस्लिम महिलाएं बेनियाबाग में पोस्टर बैनर के साथ प्रदर्शन करने पहुंची थीं.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Jan 2020, 01:30:35 PM (IST)

वाराणसी:

सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस नेत्री सृष्टि कश्यप के साथ कुछ मुस्लिम महिलाएं बेनियाबाग में पोस्टर बैनर के साथ प्रदर्शन करने पहुंची थीं. जिन्हें पुलिस ने हटा दिया है. महिलाओं का कहना है की हमारा विरोध caa और nrc के खिलाफ है और हम इसका विरोध करते रहेंगे.

हालांकि अधिकतर मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों को CAA का मतलब ही नहीं पता था. वाराणसी के बेनियाबाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे महिला और पुरुषों को पुलिस ने जबरदस्ती हटाया. इस दौरान पुरुषों को हिरासत में ले लिया गया. लेकिन जब पुलिस महिलाओं को हिरासत में लेने के लिए आगे बढ़ने लगी तो भीड़ पहुंची और पुलिस पर पथराव किया. भीड़ महिलाओं को दूसरी तरफ लेकर चली गई.