.

Vajpayee Birthday: प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह सहित देश के कई बड़े नेताओं ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी देश के अलग-अलग हिस्सों में सुशासन दिवस के रूप में अटल की जयंती को मना रही है.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Dec 2018, 11:28:41 AM (IST)

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 94वीं जयंती है. जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी देश के अलग-अलग हिस्सों में सुशासन दिवस के रूप में अटल की जयंती को मना रही है. राजधानी दिल्ली में 'सदैव अटल' स्मृति स्थल पर विशेष कार्यक्रम कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें- Atal Bihari Vajpayee Birthday : अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर जानें उनके स्कूटर प्रेम के बारे में  वहीं अटल जी की जयंती के मौके पर लखनऊ स्थित लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल रामनाईक और ह्रदय नारायण दीक्षित ने अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. अटल जयंती पर लोकभवन में विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अटल जी के जीवन से जुड़ी घटनाओं का जिक्र और उन्हें याद किया जाएगा.