.

ओवैसी बोले-क्या आशीष मिश्रा की प्रॉपर्टी पर गरजेगा योगी की बुलडोजर?  

ओवैसी ने सवालिया लहजे कहा कि क्या उत्तर प्रदेश सरकार  लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के आरोपी आशीष मिश्रा की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाएगा? तुम ऐसा नहीं करोगे क्योंकि उसका नाम आशीष है...

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Apr 2022, 11:31:05 PM (IST)

लखनऊ:

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दंगों और हिंसा के मामले में यूपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. योगी आदित्य नाथ सरकार द्वारा तथाकथित अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाने पर सवाल उठाया है. ओवैसी ने सवालिया लहजे कहा कि क्या उत्तर प्रदेश सरकार  लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के आरोपी आशीष मिश्रा की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाएगा? तुम ऐसा नहीं करोगे क्योंकि उसका नाम आशीष है...यह तुम्हारा पक्षपात है, तुम उस पर फूल बरसाओगे. ओवैसी ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में भी एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा तब होती है जब सरकार चाहती है कि यह हो. 

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हिंसा मामले में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने घटना के लिए दिल्ली पुलिस और सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. सोमवार को प्रेस वार्ता में ओवैसी ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए और आरोपी अंसार की खुलेआम वकालत की. ओवैसी ने कहा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि अंसार तो वहां लोगों को समझा रहा था, इसके बावजूद उसे आरोपी बना दिया गया. ओवैसी ने कहा, 'मेरा काम सच्चाई बताना है. मैंने संसद में दिल्ली के दंगों के बारे में कहा था. रांची के बारे में कांग्रेस से पूछिए. अगर आपने ये दिमाग बना लिया गया है कि मुसलमान ही जिम्मेदार हैं तो इंसाफ कभी नहीं हो सकता है. इंक्वायरी कराइये.'