.

उत्तर प्रदेश : जमीन विवाद के चलते पोते ने अपनी बूढ़ी दादी को मारी गोली

अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) रामभवन ने शनिवार को बताया,

IANS
| Edited By :
16 Feb 2019, 05:19:04 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के नागला राही गांव में शुक्रवार शाम भूमि विवाद में एक बुजुर्ग महिला के परपोते ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) रामभवन ने शनिवार को बताया, "शुक्रवार शाम भूमि विवाद के दौरान युवक उस्मान ने अपनी परदादी रईशा (60) की उसके घर में घुस कर गोली मार कर हत्या कर दी और उसके बाद वहां से फरार हो गया."

यह भी पढ़ें- Pulwama Attacks: शहीद जवान ने पिता से कहा था- 'मैं देश के लिए जान दे दूंगा, आप लोग रोना नहीं' और...

उन्होंने बताया, "प्रथम दृष्टया सबूत सामने आया है कि महिला और उसके परपोते के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते उसने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है."