.

यूपी: पीट कर हत्या करने के मामले में दोषियों को मिली उम्रकैद

एक मजदूर को जान से मारने के लिए तीन भाईयों को उम्र कैद की सजा दी गई है

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Jul 2018, 01:13:49 PM (IST)

नई दिल्ली:

यूपी के मुजफ्फरनगर में साल 2015 में एक मजदूर द्वारा अपना मेहनताना मांगने पर पीट-पीट कर हत्या के मामले में तीन भाइयों को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई है। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार, अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश रामसुध सिंह ने मजदूर की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में बुधवार शाम को मोहर सिंह और उनके अन्य दो भईयों सतीश और हरपाल को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

इसके साथ ही अदालत ने सभी दोषियों पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी तय किया है।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक, मोनू (मजदूर जिसकी हत्या हुई) ने 5 मार्च, 2015 को सिंधवाली गांव में अपने ईंट भट्ठी में काम करने के एवज में मजदूरी मांगी लेकिन बदले में उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

घटना के बाद पीड़ित के पिता रमेश ने तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 

और पढ़ें- राजकुमार राव ने शेयर किया 'स्त्री' का नया पोस्टर, आज आयेगा ट्रेलर