.

केंद्रीय मंत्री बोले, JNU और जामिया में दे दो पश्चिमी UP को 10 प्रतिशत आरक्षण, सबका इलाज कर देंगे

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मेरठ में आयोजित एक रैली में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने जेएनयू और जामिया में देश विरोधी नारे लगाने वालों का इलाज करने की बात कही है.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Jan 2020, 11:14:48 AM (IST)

मेरठ:

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मेरठ में आयोजित एक रैली में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने जेएनयू और जामिया में देश विरोधी नारे लगाने वालों का इलाज करने की बात कही है.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मेरठ आयोजित रैली में कहा कि मैं राजनाथ जी से निवेदन करूंगा, जो जेएनयू और जामिया में देश के विरोध में नारे लगाते हैं, इनका इलाज एक ही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का वहां 10 प्रतिशत आरक्षण करा दो, सबका इलाज कर देंगे. किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. फिर देश के खिलाफ कोई नारा नहीं लगा पाएगा.

पिछले दो दिन से बीजेपी के मंत्री जामिया और जेएनयू को लेकर हमलावर हैं. अपनी रैलियों में इन दोनों विश्वविद्यालयों को जिक्र जरूर किया जा रहा है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जेएनयू को बंद करने की वकालत कर चुके हैं. इसके अलावा बीजेपी के सांसद भी लगातार इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों पर हमलावर हैं. हाल ही में जेएनयू की घटना के विरोध में मुंबई में निकाली गई रैली में फ्री कश्मीर के भी पोस्टर दिखाई दिए थे. इस पर भी जमकर राजनीति की हई थी.