.

मायावती ने मुस्लिमों को दी सलाह, कहा- 'अपना राजनैतिक शोषण न होने दें'

बीएसपी सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo) ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) और एनआरसी (NRC) को लेकर केंद्र सरकार से मुस्लिमों का संदेह खत्म करने को कहा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Dec 2019, 08:41:14 AM (IST)

लखनऊ:

बीएसपी सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo) ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) और एनआरसी (NRC) को लेकर केंद्र सरकार से मुस्लिमों का संदेह खत्म करने को कहा है. बसपा सुप्रीमों ने ट्वीट करके कहा कि 'बी.एस.पी. की माँग है कि केन्द्र सरकार CAA/NRC को लेकर खासकर मुसलमानों की सभी आशंकाओं को जल्दी दूर करे तथा उनको पूरे तौर से सन्तुष्ट भी करना चाहिये तो यह बेहतर होगा.'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'लेकिन इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोग सावधान भी रहें. कहीं इस मुद्दे की आड़ में उनका राजनैतिक शोषण तो नहीं हो रहा है और वे उसमें पिसने लगे हैं.'

सोमवार को मायावती ने ट्वीट करके CAA के बाद हुई हिंसा पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि 'जैसाकि विदित है कि बी.एस.पी. हिंसक प्रदर्शन आदि के हमेशा विरूद्ध रही है. लेकिन पिछले कई दिनों से देश के अधिकांश भागों में व ख़ासकर उत्तर प्रदेश में जो CAA व NRC के विरोध में हिंसक घटनायें हुई हैं, यह अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण हैं.'

एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा कि 'किन्तु इस दौरान बिजनौर सहित कई ज़िलों में जो लोग मारे गये हैं, पार्टी इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है तथा जो लोग गिरफ्तार किये गये हैं, उनकी सही जाँच-पड़ताल करके निर्दोषों को ज़रूर छोड़ा जाये. यह सरकार से माँग है व क़ानून भी यही कहता है.'