.

मैनपुरी हादसा: सीएम योगी ने मृतकों के लिए 2 लाख़ और घायलों के लिए 50 हजार के मुआवजे का किया ऐलान

योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में हुई भीषण बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक जताते हुए प्रशासन को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए।

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Jun 2018, 02:55:21 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनुपरी जिले में बुधवार तड़के हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में हुई भीषण बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक जताते हुए प्रशासन को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए। 

गौरतलब है कि मैनपुरी जिले में बुधवार सुबह इटावा-मैनपुरी राजमार्ग पर एक वॉल्वो बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 17 यात्रियों को मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि पर्यटकों से भरी वॉल्वो बस जयपुर से गुरसहायगंज जा रही थी। यूपी के मैनपुरी में बस अचानक सड़क के डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

यह दुर्घटना मैनपुरी के थाना दन्नाहार की कीरतपुर चौकी के पास घटित हुई है। फिलहाल बस टकराने की सही कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए साथ ही एंबुलेंस को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया। सभी घायलों को मैनपुरी जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।  

और पढ़ें- यूपी: मैनपुरी में पर्यटकों से भरी बस पलटी, 17 यात्रियों की मौत 35 घायल