.

मुलायम से मिलकर अखिलेश ने कहा,'साइकिल चलती जाएगी, आगे बढ़ती जाएगी'

समाजवादी पार्टी के झगड़े में मुलायम सिंह यादव को बड़ा झटका देते हुए चुनाव आयोग ने साइकिल चुनाव चिह्न अखिलेश खेमे को आवंटित कर दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Jan 2017, 11:34:24 PM (IST)

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के झगड़े में मुलायम सिंह यादव को बड़ा झटका देते हुए चुनाव आयोग ने साइकिल चुनाव चिह्न अखिलेश खेमे को आवंटित कर दिया है। आयोग के फैसले के बाद अब समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की हो गई है। चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी और चुनाव चिह्न दोनों ही अखिलेश यादव के नाम कर दी है।

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग के फैसले के बाद अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और कहा,'साइकिल चलती जाएगी, आगे बढ़ती जाएगी'

उन्होंने अपने पिता मुलायम से आशिर्वाद लिया।

Akhilesh Yadav met Mulayam Yadav, took his blessings after EC said group led by him is SP and is entitled to use 'Bicycle' symbol: Sources

— ANI UP (@ANINewsUP) January 16, 2017

चुनाव आयोग के फैसले के बाद अखिलेश के समर्थकों के बीच खुशी की लहर है। समर्थक अखिलेश यादव के घर के बाहर जश्न मना रहे है।

Lucknow: Supporters celebrate outside Akhilesh Yadav's residence after EC says group led by him is SP & is entitled to use 'Bicycle' symbol pic.twitter.com/cNmi1Ml61q

— ANI UP (@ANINewsUP) January 16, 2017

रामगोपाल यादव ने इस फैसले के बाद कहा कि अब माहागठबंधन होगा हालांकि अंतिम फैसला अखिलेश ही लेंगे।

Mujhe ummeed hai ki maha-gathbandhan hoga, lekin antim nirnay Akhilesh Yadav lenge: Ramgopal Yadav, SP pic.twitter.com/xwlvUFQIQo

— ANI UP (@ANINewsUP) January 16, 2017

लालू प्रसाद यादव ने भी चुनाव आयोग के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है,' मैं अखिलेश यादव को मुबारकबाद देता हूं और नेताजी से अपील करते हैं कि वह उसे अपने आशिर्वाद दे।'

I congratulate Akhilesh Yadav; would appeal Netaji to give his blessings to Akhilesh, this is country's election not just UP: Lalu Yadav pic.twitter.com/SrlQylF72E

— ANI (@ANI_news) January 16, 2017

कपिल सिब्बल ने कहा है, 'चुनाव आयोग के आगे 9 जनवरी को अखिलेश समूह ने विभिन्न स्तरों पर सभी डॉक्यूमेंट दायर किया।'

EC dealt with issue at various angles; by Jan 9 Akhilesh group filed all docs at various levels..(ctd): Kapil Sibal,Lawyer of Akhilesh Yadav pic.twitter.com/q1OFdC0Ja6

— ANI (@ANI_news) January 16, 2017

मुलायम सिंह यादव को पार्टी के नैशनल प्रेसिडेंट से हटाए जाने के बाद पार्टी दो फाड़ हो गई थी। इसके बाद मुलायम-शिवपाल और अखिलेश-रामगोपाल खेमे ने पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर चुनाव आयोग में दावा ठोंका था।

चुनाव आयोग ने 9 जनवरी को दोनों पक्षों को पार्टी के चुनाव चिह्न के लिए बहुमत पेश किए जाने के लिए बुलाया था। अखिलेश के पक्ष में पार्टी विधायकों और पार्षदों का बड़ा समर्थन था। अखिलेश खेमे ने अपने पक्ष में 300 से अधिक विधायकों, पार्षदों और सांसदों के समर्थन वाला हलफनामा चुनाव आयोग को सौंपा था।

पहले से ही माना जा रहा था कि चुनाव आयोग का फैसला अखिलेश यादव के पक्ष में जा सकता है।