.

डॉ. दिनेश शर्मा समेत इन 12 सदस्यों का यूपी विधान परिषद कार्यकाल जनवरी में होगा खत्म 

यूपी विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो जाएगा. यूपी विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने पर निर्वाचन होगा. 30 जनवरी 2021 को यूपी के 12 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Dec 2020, 11:41:17 PM (IST)

नई दिल्ली:

यूपी विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो जाएगा. यूपी विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने पर निर्वाचन होगा. 30 जनवरी 2021 को यूपी के 12 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होगा. इन 12 सदस्यों में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा शामिल हैं. उनका कार्यकाल 30 जनवरी को खत्म हो जाएगा. इसके बाद इस सीटों पर चुनाव होगा.

MLC अहमद हसन, आशु मलिक, धर्मवीर सिंह अशोक, नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कार्यकाल समाप्त होगा. इसके साथ ही प्रदीप कुमार जाटव, रमेश यादव, राम जतन, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, वीरेंद्र सिंह का कार्यकाल खत्म होगा. स्वतंत्र देव, साहब सिंह सैनी का कार्यकाल भी 30 जनवरी को समाप्त हो जाएगा.

इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने प्रमुख सचिव विधानसभा को रिटर्निंग अफसर और सहायक की नियुक्ति के लिए पत्र लिखा है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव है.