.

2014 के बाद UP से लोकसभा में एंट्री लेने वाली पहली मुस्लिम सांसद बनी तब्बसुम हसन

कैराना लोकसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में आरएलडी उम्मीदवार तब्बसुम हसन जीत गई। उनकी जीत के साथ ही यूपी से लोकसभा में 2014 के बाद किसी भी मुस्लिम सदस्य के न होने का 'सूखा' भी समाप्त हो गया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
31 May 2018, 11:29:25 PM (IST)

नई दिल्ली:

कैराना लोकसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में आरएलडी उम्मीदवार तब्बसुम हसन जीत गई। उनकी जीत के साथ ही यूपी से लोकसभा में 2014 के बाद किसी भी मुस्लिम सदस्य के न होने का 'सूखा' भी समाप्त हो गया है।

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में देश भर में मोदी लहर थी और इस आम चुनाव में कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से नहीं जीत पाया था लेकिन तबस्सुम हसन बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह को 44618 मतों से हराकर लोकसभा में यूपी की इकलौती मुस्लिम चेहरा बन गई हैं।

तब्बसूम की जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में समाजवादी पार्टी ने 14, बहुजन समाज पार्टी ने 19 और कांग्रेस ने नौ मुस्लिम उम्‍मीदवार खड़े किए थे लेकिन सभी हार गए थे।

बता दें कि यूपी की कैराना सीट बीजेपी के बता दें दिवांगत नेता हुकुम सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने हुकुम सिंह की बेटी मृगांका को चुनावी मैदान में उतारा था तो वहीं बीजेपी के खिलाफ एकजुट विपक्ष ने आरएलडी की तब्बसुम हसन को अपना समर्थन दिया था।

और पढ़ें: कैराना उपचुनाव नतीजे-अखिलेश यादव का BJP पर निशाना, कहा- उन्हीं की चाल से दी मात