.

बुलंदशहर-जेवर हाइवे गैंगरेप काला धब्बा, बीजेपी राज में जनता दहशत में: सपा

समाजवादी पार्टी के नेता व उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि बुलंदशहर जेवर मार्ग पर हुई हत्या, लूट और सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर काला धब्बा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
26 May 2017, 12:22:00 AM (IST)

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के नेता व उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि बुलंदशहर जेवर मार्ग पर हुई हत्या, लूट और सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर काला धब्बा है।

चौधरी ने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है आम जनता दहशत में है। अपराधी सामानांतर सरकार चला रहे हैं। अपराधी एक से बढ़ कर एक भयावह घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'बुलंदशहर की हैवानियत से प्रदेश की जनता थर्रा गई है। ग्रेटर नोएडा के जेवर से बुलंदशहर जाने वाले राजमार्ग पर बुधवार को रात करीब 1.30 बजे कार सवार एक परिवार को छह बदमाशों के तांडव का शिकार होना पड़ा। बदमाशों ने कार में बैठी चारों महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर परिवार के साथ लूटपाट भी की। इतना ही नहीं परिवार की आबरू बचाने के लिए आगे आए व्यक्ति की गोली मारकर नृसंश हत्या कर दी गई।'

और पढ़ें: वीडियो: यमुना एक्सप्रेसवे पर चार महिलाओं से रेप, परिवार को बंधक बनाया, मुखिया की हत्या

उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि समाजवादी पार्टी (सपा) शासन काल में हाइवे पर हो रही पेट्रोलिंग रोक दी क्या? लूट के समय संबंधित थानों की पुलिस कहां थी?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, गृहमंत्री के संसदीय क्षेत्र और प्रदेश की राजधानी लखनऊ, मथुरा, कानपुर, गाजियाबाद, मैनपुरी में पड़ी डकैतियों और लखनऊ में आईएएस की हत्या ने सरकार की कानून व्यवस्था को बेनकाब कर दिया है।

और पढ़ें:  वतन लौटी उजमा का सुषमा स्वराज ने किया स्वागत, पाकिस्तानी शख्स ने किया था 'जबरन निकाह'

उन्होंने कहा कि सहारनपुर, अलीगढ़, मेरठ, गोंडा, पीलीभीत सहित आधा दर्जन से अधिक जिले सांप्रदायिक दंगों से जूझ रहे हैं। जिस तरह से महीने भर से सहारनपुर धू-धू कर जल रहा है, उससे मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। बीजेपी सरकार एक जिला नहीं संभाल पा रही है तो पूरा प्रदेश क्या संभालेगी।

और पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामला: सीबीआई कोर्ट का आदेश, आडवाणी, उमा और जोशी 30 मई को हों पेश