.

ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बच गए, गोली चलाकर घायल हो गए संभल के इंस्‍पेक्‍टर मनोज कुमार

बदमाशों की मौजूदगी की सूचना पर पहुंची पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें इंस्‍पेक्‍टर मनोज कुमार घायल हो गए. उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Jan 2019, 12:30:48 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्‍तर प्रदेश के संभल में एक एनकाउंटर के दौरान रायफल नहीं चली तो ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाशों को डराने वाले इंस्‍पेक्‍टर मनोज कुमार बदमाशों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए. बदमाशों की मौजूदगी की सूचना पर पहुंची पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें इंस्‍पेक्‍टर मनोज कुमार घायल हो गए. उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले पिछले साल 12 अक्‍टूबर को संभल में ही एक मुठभेड़ के दौरान इंस्‍पेक्‍टर मनोज कुमार की पिस्‍टल खराब हो गई तो उन्होंने बदमाशों को भगाने का अजीबो-गरीब तरीका निकाला. उन्होंने मुंह से गोली चलने की आवाज निकालनी शुरू कर दी. वे ठांय-ठांय की आवाज निकालने लगे. उस समय उनकी वीडियो काफी वायरल हुई थी. वीडियो में दिख रहा था कि इंस्‍पेक्‍टर मनोज कुमार ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाशों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने उनके इस साहस को लेकर उन्‍हें पुरस्‍कृत भी किया था. आप भी देखें वीडियो - 

Inspector Manoj Kumar who shouted 'thain thain' to scare criminals during an encounter in Sambhal on 12 Oct got injured yesterday during an exchange of fire between police & criminals in Sambhal. pic.twitter.com/GBDjI5OzQg

— ANI UP (@ANINewsUP) January 5, 2019 संभल के एसपी यमुना प्रसाद ने बताया, दो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे इंस्‍पेक्‍टर मनोज कुमार घायल हो गए. उन्‍होंने बताया कि एक बदमाश भी घायल हुआ है. एक बदमाश फरार हो गया, जबकि दूसरे को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.