.

हिंडन एयरबेस में घुसने वाले युवक का दावा- खाने के लिए नहीं थे पैसे, मामला दर्ज

गाजियाबाद के अतिसुरक्षित हिंडन एयरबेस में दीवार फांदकर घुसे और जवानों की गोली से घायल युवक के खिलाफ एयरबेस के अधिकारियों ने ट्रेस पास का मामला दर्ज कराया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Nov 2017, 12:03:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

गाजियाबाद के अति सुरक्षित हिंडन एयरबेस में दीवार फांदकर घुसे और जवानों की गोली से घायल युवक के खिलाफ गैर कानूनी से प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने मामला दर्ज कर लिया गया है।

साहिबाबाद पुलिस गुरुवार को स्थानीय अदालत में पेश करेगी। पुलिस का कहना है कि पुलिस अदालत से 14 दिनों की न्यायिक रिमांड मांगेगी।

गिरफ्तार युवक सुजीत कुमार ने दावा किया है कि उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं था। उसने कहा, 'मैं बस वहां बैठना चाहता था। अब ऐसा नहीं करूंगा।'

पुलिस युवक के बयानों व पते की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे के करीब एक युवक एयरबेस के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस रहा था। जहां जावनों ने उसके पैर में गोली मार दी।

सुजीत मूलरूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला है और आनंद विहार में मजदूरी करता था।

हिंडन एयरबेस भारत के सबसे बड़े एयरफोर्स स्टेशनों में से एक है। यहां वायुसेना के कई फाइटर जेट और हथियार तैनात हैं।

और पढ़ें: बीजेपी के विज्ञापनों में 'पप्पू' शब्द पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक