.

उत्तर प्रदेश के हर व्यक्ति की होगी मेडिकल स्क्रीनिंग : सीएम योगी आदित्यनाथ

भले ही इससे पॉजिटिव केस बढ़े नजर आएंगे पर सर्विलांस ही संक्रमण रोकने का सबसे बेहतर विकल्प है.

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Jul 2020, 12:29:49 PM (IST)

लखनऊ:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिस दिन हम यूपी के हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर लेंगे कोरोना से मृत्यु के आंकड़ों को न्यूनतम स्तर पर पहुंचाने में सफल होंगे. भले ही इससे पॉजिटिव केस बढ़े नजर आएंगे पर सर्विलांस ही संक्रमण रोकने का सबसे बेहतर विकल्प है. सीएम ने बुधवार को अपने आवास से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की. यह अभियान 31 जुलाई सभी जिलों में चलेगा.

यह भी पढ़ें-

सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बुधवार से मेरठ मंडल में घर-घर स्क्रीनिंग शुरू होगी. 5 से 15 जुलाई तक पूरे प्रदेश में यह अभियान चलेगा. आगरा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर सहित अन्य शहरों को ऐंटीजन टेस्ट से जोड़ेंगे. प्रदेश के लोग कोरोना काल में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो यह समन्वित प्रयासों का असर है.