.

मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी की लखनऊ रैली को बताया फ्लॉप

मोदी के इस रैली को बसपा प्रमुख मायावती ने पूरी तरह से फ्लॉप बताया है। उन्‍होंने कहा कि यूपी की जनता पीएम मोदी को यूपी का मानने को तैयार नहीं है।

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Jan 2017, 08:44:04 PM (IST)

नई दिल्ली:

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के रमाबाई स्‍थल पर एक विशाल परिवर्तन रैली को संबोधित किया। मोदी के इस रैली को बसपा प्रमुख मायावती ने पूरी तरह से फ्लॉप बताया है।

उन्‍होंने कहा कि,'यूपी की जनता पीएम मोदी को यूपी का मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि,'नोटबंदी से पहले कहां-कहां पर बीजेपी ने संपत्ति खरीदी है, इसका हिसाब जनता को देना चाहिए। नोटबंदी से पहले बीजेपी ने अपना सारा कालाधन खपा दिया है। नोटबंदी के 50 दिन बाद भी लोगों को राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।'

पीएम मोदी की बातों को उन्‍होंने घिसा-पिटा बताया। मायावती ने कहा कि, 'सरकार ने पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस का दाम बढ़ाकर लोगों की कमर तोड़ ही है। आज रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि उत्‍तर प्रदेश की जनता पिछले 14 वर्षों के विकास का वनवास खत्‍म हो करने के लिए तैयार है।'