.

बीजेपी नेता रंजीत ने दी धमकी, कहा- वोट हमे नहीं दोगे तो भुगतोगे अंजाम

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता पर मुस्लिम वोर्टस को धमकाने का आरोप लगा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Nov 2017, 09:06:50 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता पर मुस्लिम वोर्टस को धमकाने का आरोप लगा है। बाराबंकी में एक चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता रंजीत कुमार श्रीवास्तव ने वहां मौजूद लोगों को धमकाया।

रंजीत कुमार की पत्नी शशि श्रीवास्तव चेयरमैन पद की दावेदारी के लिए बीजेपी की ओर से प्रत्याशी घोषित हुई है और चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही है।

रंजीत ने कहा, 'मैंने पीरबटावन में कहा है यह बीजेपी की सरकार है समाजवादी पार्टी (एसपी) की नहीं। अब तुम यहां डीएम या एसपी से अपना काम नहीं करा सकते हो। यहां पर कोई भी नेता तुम्हारी मदद नहीं कर सकता है।'

इसे भी पढ़ेंः अखिलेश ने कहा, नफरत फैलाने के अलावा बीजेपी कुछ नहीं कर सकती

रंजीत ने कहा मैं भीख नहीं मांग रहा हूं, वोट बीजेपी को दें नहीं तो मुसलमानों को सरकार में कष्ट उठाने पड़ेंगे और कोई भी दल मदद करने के लिए नहीं आएगा।

इस चुनावी सभा के दौरान मौके पर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान और रमापति शास्त्री भी मौजूद थे। रंजीत ने मुस्लिम वोर्टस को धमकाया और धमकाते हुए बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने लिए यहां क्लिक करें