.

राम मंदिर शिलान्यास के बाद रौशनी से जगमगा उठी अयोध्या, सीएम योगी ने की आतिशबाजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) किया और मंदिर की आधारशिला रखी. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर बुधवार शाम सीएम आवास पर दीप जलाए गए और आतिशबाजी की गई.

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Aug 2020, 10:48:01 PM (IST)

नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) किया और मंदिर की आधारशिला रखी. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर बुधवार शाम सीएम आवास पर दीप जलाए गए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आतिशबाजी भी की. वहीं पूरा अयोध्या रौशनी से जगमगा उठी. 

21:22 (IST)

हरियाणा: अयोध्या में राम मंदिर की 'भूमि पूजन' के अवसर पर, पंचकुला में माता मनसा देवी मंदिर के परिसर में लोग मिट्टी के दीपक जलाते हैं.

21:21 (IST)

उत्तराखंड: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के 'भूमि पूजन' के अवसर पर चमोली में बद्रीनाथ और गोपीनाथ मंदिरों के परिसर में मिट्टी के दीपक जलाए गए हैं.

20:13 (IST)

राम मंदिर भूमिपूजन के बाद अयोध्या में राम की पैड़ी पर कैसे मनाया जा रहा है दीपोत्सव.

19:46 (IST)

राम मंदिर शिलान्यास के बाद रौशनी से जगमगा उठी अयोध्या. 

19:42 (IST)

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास पर सीएम योगी ने आज दिवाली मनाया. सीएम आवास रोशनी से नहा उठा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आतिशबाजी की. 

19:39 (IST)

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सरयू नदी पर आरती की. 

19:38 (IST)

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सरयू नदी पर आरती की.