.

यूपी: पीएम मोदी की रैली में गई पत्नी तो पति ने दिया तीन तलाक, महिला ने दर्ज कराई शिकायत

बरेली में एक महिला ने यूपी में अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून के लिए पीएम मोदी को थैक्स कहने उनके रैली में गई थी।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Dec 2017, 04:11:16 PM (IST)

नई दिल्ली:

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने के बावजूद ऐसे मामलों में नहीं रुक रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह तीन तलाक पर रोक लगाने के लिए सरकार के कानून लाने की कोशिश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहने उनकी रैली में गई थी। 

शिकायतकर्ता महिला ने अपने पति पर चाची के साथ नाजायज संबंध होने का भी आरोप लगाया है।

महिला (फायरा) ने कहा, 'मेरे पति का उसकी चाची के साथ संबंध है और उसके साथ एक बेटा है। उसने मुझसे कई बार बोला था कि वह मुझे कभी भी तलाक दे सकता है। जब मैं पीएम की रैली से वापस आई तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उनका कुछ नहीं कर सकते और उन्होंने मुझे तलाक दे दिया। उन्होंने मुझे और मेरे बच्चे को भी मारा।'

My husband had an affair with his aunt & even had a son with her. He kept telling me he'll give me a divorce. When I came back from rally he said PM Modi can't do anything to harm him & gave me triple talaq. He beat up my child and me and threw us out of the house: Fayra, Wife pic.twitter.com/iygw6EHV9d

— ANI UP (@ANINewsUP) December 10, 2017

हालांकि इस मामले में महिला के पति (दानिश) ने सफाई देते हुए कहा है, 'मेरी पत्नी का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर है और मैंने उसे तीन तलाक नहीं तलाक दिया है। वह जीन्स पहनती है, मुझे उसके साथ नहीं रहना। इसका पीएम मोदी के रैली से कोई संबंध नहीं'

I didn't give her triple talaq. She had an extramarital affair, so I divorced her. Her uncle keeps threatening me. She always wore jeans and things like that. I don't want to keep my wife with me. This has nothing with to do with Modi Ji's rally: Danish, Husband pic.twitter.com/oXhv1mrSpR

— ANI UP (@ANINewsUP) December 10, 2017