.

मुसलमान सबसे ज्यादा फिक्रमंद है, अगर सपा कमजोर हुई तो बीजेपी मजबूत होगी: आजम खान

आजम खान ने कहा कि,'समाजवादी पार्टी एक है और पार्टी में सब एक है। मुझे उम्मीद है आगे भी एक ही रहेगा।'

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Dec 2016, 07:18:03 PM (IST)

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी में मचा घमासान थम गया है। समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद अखिलेश यादव के शक्ति प्रदर्शन के आगे मुलायम यादव ने घुटने टेक दिए हैं। निष्कासन के एक दिन भीतर ही रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव को पार्टी में वापस ले लिया गया है। इस मु्द्दे पर आजम खान ने मीडिया से बातचीत की।

आजम खान ने कहा कि,'समाजवादी पार्टी एक है। मुझे उम्मीद है आगे भी एक ही रहेगा।'

उन्होंने कहा,' एक पिता को पुत्र से क्या परेशानी हो सकती है। नेताजी ने इस पार्टी को बनाया है। मैं उन्हें पार्टी का 'बागवान' मानता हूं। वह अखिलेश के पिता और पार्टी के प्रमुख भी हैं।

What problem can a father have with his son? Only that he should meet him & consider his advice that is for his well being?: Azam Khan, SP

— ANI UP (@ANINewsUP) December 31, 2016

आजम खान ने कहा,' इस वक्त अगर कोई फिकरमंद है तो वह मुसलमान हैं। उन्हें मालूम है कि सपा कमजोर होगी तो बीजेपी मजबूत होगी।ॉ

Is waqt koi sabse jyada fikramandh hai toh woh Muslims hain kyunki unhein malum hai agar SP kamzoor hoti hai toh BJP majboot hogi-Azam Khan

— ANI UP (@ANINewsUP) December 31, 2016


समाजवादी पार्टी के लिए आजम खान संकटमोचन बन गए। उन्होंने पहले मुलायम सिंह से मुलाकात की और उसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के को लेकर मुलायम के घर पहुंचे जहां करीब एक घंटे बैठक हुई। इस बैठक के बाद सपा में चल रहा संकट खत्म हो गया।