.

अमित शाह के 'आप ज्यादा न बोले' वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कह डाली बड़ी बात...

मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अखिलेश बाबू आप ज्यादा न बोलो तो अच्छा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Jan 2020, 11:43:22 PM (IST)

लखनऊ:

मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अखिलेश बाबू आप ज्यादा न बोलो तो अच्छा है. किसी के रटे रटाए वाक्य बोल देते हो. सीएए क्या है मंच पर आकर जरा उसके बारे में 5 मिनट बोल के दिखा दो. कभी-कभी पढ़ा करो भैया, पढ़ने से फायदा होता है. देश विरोधी नारे, देश विरोधी काम को उत्तर प्रदेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.'

उनके इस बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गये. इन ढोंगी बाबाओं ने जिस तरह जनता के विश्वास के साथ छल किया है उसकी वजह से CAA पर समर्थन के लिए इनकी झोली में जनता कुछ भी नहीं डालेगी. जनता झूठे बाबा से यही कहेगी... बाबा इस बार जाना... तो लौट कर कभी न आना.'

यह भी पढ़ें- जिसे जितना विरोध करना है कर ले, CAA वापस नहीं होगा, लखनऊ की रैली में गरजे अमित शाह

आपको बता दें कि अमित शाह ने कहा कि दुष्प्रचार कर देश को तेड़ने वाले लोगों के कारण आज बीजेपी को यह जन जागरण अभियान करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि सीएए से देश के मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी. ममता दीदी, अखिलेश, राहुल बाबा आप लोग मंच खोज लें. हमारे स्वतंत्रदेव आपसे इस मुद्दे पर बहस कर लेंगे. इस एक्ट में किसी की भी नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है. इसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है.