.

'जो सरकारें जनता को दुख देती हैं, जनता उस सरकार को हटा देती है'- अखिलेश यादव

अखिलेश ने कड़क चाय के बयान पर तंज करते हुए कहा कि चाय कड़क नहीं कड़वी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Nov 2016, 12:55:02 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजीपुर की रैली मे नरेंद्र मोदी के भाषण का जवाब देते हुए कहा जो सरकारें जनता को दुख देती है, जनता उस सरकार को हटा देती है। अखिलेश ने कड़क चाय के बयान पर तंज करते हुए कहा कि चाय कड़क नहीं कड़वी है।

 

केंद्र के नोटबंदी के फैसले को जल्दबाजी में किया गया फैसला करार देते हुए अखिलेश ने कहा,' केंद्र सरकार ने बिना तैयारी के फैसला लिया है। अब सरकार की पोल खुल गई है। नोट बंदी के इस फैसले के बाद लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में लोग खाने-पीने की चीजों को तरस गए हैं।

There should have been certain relaxation for farmers at least. Not a sensible decision, people are facing consequences now: UP CM pic.twitter.com/3jVZDrvutP

— ANI UP (@ANINewsUP) November 15, 2016

 

नोटबंदी पर विवादित बयान देते हुए अखिलेश ये भी बोल गये कि कालाधन मंदी के दौर से गुजर रही किसी भी अर्थव्यवस्था को बचाए रखता है। हालांकि अपने बयान के समर्थन में उन्होनें अर्थशास्त्रियों के विचारो का हवाला दिया। साथ ही ये भी कहा कि हम कालेधन के खिलाफ है।