.

अब बस दस मिनट में आपके पास पहुंच जाएगी यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को डॉयल 100 को लेकर कहा कि यह सेवा वोट के लिए नहीं बल्कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए है। यह सेवा लोगों के लिए बरसों काम आएगी।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Sep 2016, 10:20:34 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को डॉयल 100 को लेकर कहा कि यह सेवा वोट के लिए नहीं बल्कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए है। यह सेवा लोगों के लिए बरसों काम आएगी। इस सेवा की सफलता पर अखिलेश यादव ने आज डायल 100 प्रोजेक्ट का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव राहुल भटनागर और पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद भी मौजूद थे। अखिलेश ने कहा कि यूपी सरकार लोगों को तकनीक से जोड़ रही है।

अखिलेश ने कहा कि डायल 100 से जनता को सीधे लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि डायल 100 से 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि जिस तरह कॉल करने के बाद 10 से 15 मिनट में एम्बुलेंस मरीज के पास पहुंच जाती है। ठीक उसी तरह डायल 100 प्रोजेक्ट काम करेगा।