.

इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार के बेटे अभिषेक ने कहा, धर्म के नाम पर हिंसा के खिलाफ थे, खुद हो गए शिकार

इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार के मारे जाने से परिजन स्‍तब्‍ध हैं. मृतक इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह के बेटे अभिषेक ने बताया, मेरे पिता चाहते थे कि मैं एक अच्‍छा नागरिक बनूं, जो समाज में धर्म के नाम पर हिंसा न भड़काए.

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Dec 2018, 11:33:12 AM (IST)

नई दिल्ली:

इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार के मारे जाने से परिजन स्‍तब्‍ध हैं. मृतक इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह के बेटे अभिषेक ने बताया, मेरे पिता चाहते थे कि मैं एक अच्‍छा नागरिक बनूं, जो समाज में धर्म के नाम पर हिंसा न भड़काए. आज मेरे पिता खुद ही हिन्‍दू-मुस्‍लिम विवाद का शिकार हो गए.  दूसरी ओर, पुलिस अफसरों ने बताया, गायों को काटने के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल 27 लोगों को नामजद किया गया है और 60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. एक मुकदमा गोकशी के खिलाफ भी दर्ज किया गया है और दूसरा मुकदमा हिंसा के खिलाफ.

27 people have been named by Police in FIR against violent protests which broke out after alleged cattle slaughter in #Bulandshahr . 60 unnamed people also mentioned in the FIR

— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018

#UPDATE Police have lodged two FIRs in #Bulandshahr case. One FIR is against the alleged cattle slaughter and the other against the violent protests which followed

— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018

बुलंदशहर हिंसा में इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार की मौत पर उत्‍तर प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. घटना के चश्‍मदीद सब इंस्‍पेक्‍टर सुरेश कुमार ने बताया, करीब 300-500 लोगों ने पुलिस फोर्स पर हमला बोल दिया था. पुलिस भौंचक थी, जब तक हम कुछ समझ पाते तब तक इंस्‍पेक्‍टर को निशाना बनाया जा चुका था.

Prashant Kumar, ADG Meerut Zone: 2 people have been taken to custody. An SIT has been formed to investigate why the violence happened and why the police personnel left Inspector Subodh Kumar alone. #Bulandshahr pic.twitter.com/7X5kOwZ3tl

— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018

Family of Police inspector Subodh Kumar in mourning. Kumar lost his life yesterday after being attacked by people protesting against alleged cattle slaughter in the area #BulandshaharViolence pic.twitter.com/rlm2TNOLe1

— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018

#Bulandshahr: Wreath laying ceremony of Police Inspector Subodh Kumar who died in a clash between police & locals yesterday pic.twitter.com/HYcjsiEUmb

— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018

मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया, दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और घटना की जांच के लिए एक SIT गठित की गई है. SIT इस बात की जांच करेगी कि घटना क्‍यों हुई और पुलिसवालों ने इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार को अकेला क्‍यों छोड़ दिया था?

Anand Kumar,(ADG L&O): Ppl complained that cattle carcass was found in field, villagers were assured action, but villagers carried carcass on a tractor & blocked main road, protest turned violence and stones were pelted on police, forces retaliated with lathi charge #Bulandshahr pic.twitter.com/ZVRlv6WjOu

— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2018

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार 28 सितंबर से 9 नवम्‍बर 2015 के बीच दादरी के बिसाहड़ा में मारे गए अखलाक अहमद के मामले की जांच कर चुके हैं. उस मामले में दूसरे जांच अधिकारी ने मार्च 2016 में चार्जशीट फाइल की थी. 

One police inspector dead during a clash with people protesting against illegal slaughterhouses in Bulandshahr pic.twitter.com/Ugts7FDtsI

— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2018