.

कांग्रेस नेता शिवकुमार आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने पेश हुए

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शिवकुमार ने अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने से छूट मांगी थी क्योंकि उन्हें पांच दिसंबर को होने वाले कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रचार करना है, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें छूट नहीं दी.

Bhasha
| Edited By :
03 Dec 2019, 05:00:00 AM (IST)

बेंगलुरु:

कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार कथित कर चोरी मामले में सोमवार को आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने पेश हुए. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. शिवकुमार के छोटे भाई तथा सांसद डी के सुरेश ने पीटीआई-भाषा को बताया, "हां, आयकर विभाग के अधिकारियों ने शिवकुमार को तलब किया. उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों को भी पूछताछ के लिये बुलाया है." पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शिवकुमार ने अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने से छूट मांगी थी क्योंकि उन्हें पांच दिसंबर को होने वाले कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रचार करना है, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें छूट नहीं दी और उनके सामने पेश होने के लिये कहा. अगले कुछ दिनों में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी अधिकारियों के सामने पेश हो सकते हैं. कांग्रेस के संकटमोचक शिवकुमार को हाल ही में तिहाड़ जेल से रिहा किया गया था जहां वह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर धनशोधन के मामले में बंद थे.