.

Surgical strike2 : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने वायुसेना को किया सेल्यूट

सचिन पायलट ने इस साहसिक कार्य के लिए भारतीय वायुसेना को बधाई दी और जांबाज वायु सैनिकों के साहस को सलाम किया है

PTI
| Edited By :
26 Feb 2019, 02:29:40 PM (IST)

नई दिल्ली:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर, पाकिस्तानी हिस्से में आतंकी शिविरों पर हमलों के लिए भारतीय वायुसेना को सेल्यूट किया है. गहलोत ने भारतीय वायुसेना के पायलटों को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा है, 'आपकी बहादुरी को सलाम. आगे गहलोत ने लिखा है,' देश को आप पर गर्व है.. जय हिंद'

यह भी पढ़ें- Surgical Strike 2: पाकिस्तान की एक छोटी-सी गलती भी नक्शे से मिटा सकती है उसका वजूद, पढ़ें परवेज मुशर्रफ का ये बयान

वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस साहसिक कार्य के लिए भारतीय वायुसेना को बधाई दी और जांबाज वायु सैनिकों के साहस को सलाम किया है. पायलट ने लिखा है, 'आज पूरा देश हमारे वायु सैनिकों पर गर्व कर रहा है. हमारे जांबाज जवानों ने साफ संदेश दे दिया है कि देश की सुरक्षा से किसी भी किस्म का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जय हिंद'

इस साहसिक कार्य के लिए भारतीय वायुसेना को बधाई और उनके साहस को सलाम। आज पूरा देश हमारे वायु सैनिकों पर गर्व कर रहा है। हमारे जांबाज जवानों ने साफ संदेश दे दिया है कि देश की सुरक्षा से किसी भी किस्म का समझौता सहन नहीं किया जाएगा।
जय हिंद#airstrike

— Sachin Pilot (@SachinPilot) February 26, 2019 यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना ( Indian Air Force) ने पाकिस्तान (Pakistan) में क्या-क्या तबाह किया, यहां पढ़ें पूरी Details

उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट विमानों ने मंगलवार को तड़के नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर, पाकिस्तानी हिस्से में कई आतंकी शिविरों पर बम गिराए. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के 40 जवानों का बदला ले लिया गया है.

इस बार भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर बमों की बारिश कर दी. गौरतलब है कि CRPF पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार पर जवाबी कार्रवाई का काफी दबाव था. देश की जनता में काफी गुस्सा और रोष देखा जा रहा था. ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री ने सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी थी.