.

Rajasthan : अशोक गहलोत ने सीएम और सचिन पायलट ने डिप्‍टी सीएम पद की शपथ ली

सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 17 दिसम्बर सुबह 10 बजे यहां के अल्बर्ट हॉल में होगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Dec 2018, 11:36:30 AM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस विधायक दल के नेता अशोक गहलोत सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इसके साथ ही सचिन पायलट को राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह 17 दिसम्बर सुबह 10 बजे यहां के अल्बर्ट हॉल में होगा. खबरों के अनुसार समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू तथा बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

13:19 (IST)
12:33 (IST)
11:10 (IST)
11:04 (IST)

सचिन पायलट ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली 

11:02 (IST)

शपथग्रहण समारोह शुरू, मुख्‍यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत ले रहे हैं शपथ 

10:52 (IST)

केसी वेणुगोपाल, राहुल गांधी, मुकुल वासनिक, शरद पवार, डा मनमोहन सिंह, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, एमके स्‍टालिन, सचिन पायलट अल्‍बर्ट हॉल पहुंचे 

10:48 (IST)

राजीव शुक्‍ला और भूपेंद्र सिंह हुड्डा अल्‍बर्ट हॉल पहुंचे 

10:40 (IST)

शरद यादव, कुलदीप विश्‍नोई भी अल्‍बर्ट हॉल पहुंचे

10:37 (IST)

अब से कुछ ही देर में अल्‍बर्ट हॉल में शुरू होने वाला है अशोक गहलोत का शपथग्रहण समारोह 

10:34 (IST)

फारुख अब्‍दुल्‍ला भी अल्‍बर्ट हॉल पहुंचे 

10:34 (IST)

राजबब्‍बर, मल्‍लिकार्जुन खड़गे, नारायणसामी, जितिन प्रसाद, जीतनराम मांझी भी पहुंचे

 

10:32 (IST)

तमाम अतिथि बस और कारों के माध्यम से एयरपोर्ट से अल्बर्ट हॉल के लिए रवाना, राहुल गांधी बस में सवार होकर आ रहे हैं अल्बर्ट हॉल

10:31 (IST)

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अर्चना डालमिया और आनंद शर्मा भी अल्‍बर्ट हॉल पहुंचे

10:29 (IST)
10:29 (IST)

तारिक अनवर, आश्‍विनी कुमार, किरण चौधरी, अर्चना डालमिया अल्‍बर्ट हॉल पहुंचे, जहां अशोक गहलोत मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे

10:16 (IST)
10:16 (IST)

राहुल गांधी और मनमोहन सिंह वेटिंग हॉल में अन्‍य वीवीआईपी गेस्‍ट का इंतजार कर रहे. उधर राज्‍यपाल कल्‍याण सिंह और वसुंधरा राजे अल्‍बर्ट हॉल पहुंचे, नवजोत सिंह सिद्धू, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया जयपुर पहुंचे.

10:09 (IST)

द्रमुक की नेता कनिमोझी भी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचीं

10:06 (IST)

शरद पवार और प्रफुल्‍ल पटेल जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी अगले 10 मिनट में जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं

09:51 (IST)

कार्यकर्ताओं में उत्‍साह 

राजस्थान में कांग्रेस सरकार का शपथ ग्रहण समारोह अल्बर्ट हाल के सामने आयोजित किया जा रहा है. इसमें राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को शपथ दिलाई जाएगी. कार्यकर्ताओ में जोश देखते ही बन रहा है. कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कार्यकरण स्थल तक पहुंच रहे हैं.

09:38 (IST)

राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 45 अफसरों की ड्यूटी प्रोटोकॉल में लगाई गई है. 

09:35 (IST)

सुबह से ही वीवीआईपी नेताओं की आवाजाही से जयपुर एयरपोर्ट पर आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

09:27 (IST)

आज मिलेगी राजस्थान को नई सरकार, अशोक गहलोत लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, सचिन पायलट लेंगे उप मुख्यमंत्री पद की शपथ, अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित होगा समारोह

09:26 (IST)

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जाएंगे अशोक गहलोत, आज शपथ ग्रहण के बाद जाएंगे एमपी और छत्तीसगढ़, राहुल गांधी के साथ गहलोत का जाने का कार्यक्रम, एमपी और छत्तीसगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में करेंगे शिरकत

09:23 (IST)
09:23 (IST)
09:23 (IST)
09:23 (IST)
09:22 (IST)

अल्बर्ट हॉल पर पहली बार होगा शपथ ग्रहण

2008 में राजभवन में हुआ था शपथ ग्रहण समारोह, गहलोत के साथ पहली बार उप मुख्यमंत्री पद की होगी शपथ, गहलोत के साथ पायलट लेंगे उप मुख्यमंत्री पद की शपथ, पहली बार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी पहली बार होंगे शामिल

09:20 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विशेष तैयारियां

ट्रैफिक पुलिस ने किए यातायात के विशेष इंतजाम, पास धारी वाहनों के लिए अलग से की गई पार्किंग, VVIP वाहनों की पार्किंग के लिए खास इंतजाम, मीडिया के वाहनों के लिए भी की गई पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक SP ने व्यवस्थाओं को लेकर बांटी जिम्मेदारियां

09:19 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगा पायलट का परिवार, सचिन पायलट की मां रमा पायलट होंगी शामिल, पत्नी सारा पायलट, पुत्र आहान और विहान होंगे शामिल, बहन सारिका पायलट और उनके पति विशाल भी रहेंगे मौजूद

09:19 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगा गहलोत का परिवार, अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत होंगे शामिल, पुत्र वैभव-पुत्रवधू हिमांशी, पुत्री सोनिया-दामाद गौतम, कई रिश्तेदार और ससुराल पक्ष के लोग रहेंगे मौजूद

09:19 (IST)

शपथ ग्रहण में महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन

महागठबंधन की पार्टियों के राष्ट्रीय नेता होंगे शामिल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एचडी देवेगौड़ा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू,  कर्नाटक सीएम एचडी कुमारस्वामी, पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह, पुड्डूचेरी सीएम नारायण सामी, J&K के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजीव शुक्ला, आनंद शर्मा, कुमारी शैलजा, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, जितेंद्र सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, राज बब्बर, गौरव गोगोई, बालासाहेब थोराट, मदन मोहन झा, राधाकृष्ण वीके पाटील, शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, दिनेश त्रिवेदी, शरद यादव, थिरू स्टेलिन, कनिमोझी, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन,बाबूलाल मरांडी, राजू शेट्टी, उपेंद्र कुशवाहा, अर्चना डालमिया, रणजीत सिंह चौटाला, जनता दल सेकुलर, तेलुगू देशम पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, लोकतांत्रिक जनता दल, आरजेडी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, डीएमके झारखंड विकास मोर्चा, राष्ट्रीय लोक दल, जेएमएम आम आदमी पार्टी, आरएसपी, आईयूएमएल, तेलंगाना जनसमिति, AIUDF, स्वाभिमान पक्ष सहित अन्य कुछ दलों के नेता भी होंगे शामिल

09:17 (IST)

जयपुर : शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे कई मेहमान नेता, 8 विशेष विमानों से जयपुर पहुंचेंगे विभिन्न पार्टियों के बड़े नेता, होटल क्लार्स आमेर और होटल मेरियट पहुंचेंगे नेता, होटलों से 2 बसों में सवार होकर समारोह में पहुंचेंगे सभी नेता, राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे पहुंचेंगे समारोह स्थल

09:14 (IST)

बड़े नेताओं का जमावड़ा

8 विशेष विमानों से बड़े नेताओं का जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. महागठबंधन के नेता पहले होटल जाएंगे। वहाँ से 2 बसों में सवार होकर सभा स्थल पहुंचेंगे. राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे अल्बर्ट हॉल पहुंचेंगे. शैलजा पहुंची एयरपोर्ट, सारा पायलट अपने पुत्र आहान और विहान के साथ पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट

09:11 (IST)

अशोक गहलोत और सचिन पायलट आज जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर लेंगे शपथ, कर्नाटक के बाद यह पहला अवसर होगा, जब राहुल गांधी, 2 पूर्व प्रधानमंत्री, 4 मुख्यमंत्री सहित करीब 16 दलों के नेता एक मंच पर नज़र आएंगे. यह पहला अवसर होगा, जब अल्बर्ट हॉल पर कोई मुख्यमंत्री शपथ लेगा. राजस्थान की सरजमीं पर 2019 के लिए महागठबंधन की एकता दिखाने का भी को यह प्रयास माना जा रहा है.

09:04 (IST)

राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मंत्रिमंडल बनते ही हम जनता से किए वादों पर काम शुरू कर देंगे, हम देखेंगे कि जनता की भलाई किसमें है. गहलोत ने कहा हमारी पार्टी का घोषणापत्र हमारी प्राथमिकता है.

08:12 (IST)

अशोक गहलोत के शपथ समारोह में 8 विशेष विमानों से बड़े नेताओं का जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. महागठबंधन के नेता पहले होटल जाएंगे फिर वहां से दो बसों में सवार होकर सभा स्थल पहुंचेंगे. राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे अल्बर्ट हॉल पहुंचेंगे.

08:10 (IST)

अशोक गहलोत और सचिन पायलट आज जयपुर के अल्बर्ट हॉल में लेंगे शपथ. कर्नाटक के बाद यह पहला अवसर होगा जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दो पूर्व प्रधानमंत्री, 4 मुख्यमंत्री और करीब 16 दलों के नेता एक मंच पर एक साथ नज़र आएंगे. यह पहला अवसर होगा जब अल्बर्ट हॉल में कोई मुख्यमंत्री शपथ लेगा. राजस्थान की सरजमीं पर 2019 के लिए महागठबंधन की एकता दिखाने का भी को यह प्रयास माना जा रहा है.