.

स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेगी गहलोत सरकार

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान सरकार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 अगस्त के अवसर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में उन्हें पुलिस पदक प्रदान करेगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Aug 2019, 02:22:03 PM (IST)

नई दिल्ली:

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान सरकार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 अगस्त के अवसर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में उन्हें पुलिस पदक प्रदान करेगी. ये पुरस्कार 3 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 12 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक दिया जाएगा.

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (मुख्यालय), राजस्थान श्री राजीव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण खींव सिंह भाटी, पुलिस मुख्यालय में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर दयाल स्वामी एवं पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर के हेडकांस्टेबल रेवंताराम को सम्मानित किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: राजस्थान: कांवड़ियों से मारपीट को लेकर आधी रात में फिर भड़की हिंसा, 10 लोग घायल, धारा 144 लागू

उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस पदक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर बिंजा राम मीणा, पुलिस निरीक्षक एटीएस मनीष कुमार शर्मा, प्लाटून कमांडर 7वीं बटालियन आरएसी भरतपुरमहेश चंद्र शर्मा, उप निरीक्षक एमबीसी खेरवाड़ा संपत लाल, उप निरीक्षक अपराध शाखा जयपुर राजेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय जालौर में कार्यरत जाकिर अली, थाना बासनी जोधपुर के हेड कांस्टेबल पप्पा राम, एससीआरबी जयपुर की हेडकांस्टेबल कलावती यादव, पुलिस थाना बीछवाल बीकानेर के हेडकांस्टेबल अशोक कुमार, जयपुर उत्तर के कान्स्टेबल अरविंद कुमार, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर के कांस्टेबल सुमेर सिंह एवं सीआईडी जयपुर के कांस्टेबल अजय मल्होत्रा को सम्मानित किया जायेगा.