.

राजस्थान शिक्षा विभाग का फरमान, स्कूलों में बच्चे सुनेंगे संतों का प्रवचन

हर तीसरे शनिवार छात्र परिसर में संतों के प्रवचन सुनेंगे। साथ ही बाल सभा का भी आयोजन होगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Jun 2018, 02:10:18 PM (IST)

राजस्थान:

राजस्थान शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों की एक सूची जारी की है। इसके मुताबिक हर तीसरे शनिवार छात्र परिसर में संतों के प्रवचन सुनेंगे। साथ ही बाल सभा का भी आयोजन होगा।

जानकारी के मुताबिक, विभाग ने शिविर पंचाग जारी किया है। इसके तहत हर तीसरे शनिवार को स्कूलों में किसी महापुरुष या स्थानीय संत के प्रवचन सुनाए जाएंगे। ऐसा आदेश बच्चों को संस्कार सिखाने के लिए दिया गया है।

इसके साथ ही चौथे शनिवार को साहित्य और महाकाव्यों पर सवाल और जवाब का कार्यक्रम रखा जाएगा। महीने में अगर पांचवा शनिवार आता है तो स्कूल में नाटक का मंचन किया जाएगा और बच्चे राष्ट्रगीत भी गाएंगे।

ये भी पढ़ें: JAC result 2018: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें