.

अफसर फील्ड में पसीना बहायें, एसी की ठंडी हवा न खायें - वसुंधरा

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आईएएस अधिकारियों पर नकेल कसते हुए कहा कि वह 'कमरे की एसी छोड़, फील्ड मे पसीना बहाएं।' साथ ही सीएम ने सभी अधिकारियों को रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Sep 2016, 11:26:33 AM (IST)

जयपुर:

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आईएएस अधिकारियों पर नकेल कसते हुए कहा कि वह 'कमरे की एसी छोड़, फील्ड मे पसीना बहाएं।' साथ ही सीएम ने सभी अधिकारियों को रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है। इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने सीएम वसुंधरा राजे के निर्देश के बाद आईएएस अधिकारियों से कहा है कि वह जिला का दौरा करें और योजनाओं का फीडबैक लें। अभी तक केवल जिलों के प्रभारी ही अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करते थे। अब एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिव हर महीने तीन जिलों का दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार जिलों से आई फीडबैक रिपोर्ट उनके पास भेजी जाएगी।