.

बिजली बोर्ड का कारनामा, जयपुर में एक शख्स को थमाया 1.89 लाख का बिजली बिल

जयपुर में राजस्थान बिजली बोर्ड ने ऐसा कारनामा किया है जिसकों सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Jan 2017, 09:05:05 PM (IST)

नई दिल्ली:

जयपुर में राजस्थान बिजली बोर्ड ने ऐसा कारनामा किया है जिसको सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। बिजली बोर्ड ने भंवरलाल जांगिड़ नाम के एक शख्स को करीब 2 लाख रुपये का बिजली बिल थमा दिया जिसके बाद से जांगिड़ का पूरा परिवार बेहद तनाव में है।

जागिंड़ पेशे से एक छोटे मोटे लकड़ी के कारोबारी हैं। बिल को जमा करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी को जिसको लेकर जांगिड़ बेहद परेशान हैं।

जांगिड़ ने कहा ऐसा पहली बार हुआ है जब उनका बिजली बिल इतना ज्यादा आया है। उनके मुताबिक कभी भी उनका बिल 4000 हजार रुपये से ज्यादा नहीं आया था।

इस बारे में  जयपुर विद्युत वितरण निगम ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि अभी तक उनके पास ऐसी बिल से जुड़ी कोई शिकाय नहीं आई है। अगर कोई शिकायत करेगा तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे।