.

अशोक गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आत्महत्या कर चुके किसानों का पूरा कर्ज होगा माफ

कर्जमाफी में सभी तरह का कर्ज माफ होगा, चाहे वह फसली ऋण हो या बैंक से लिया गया पैसा हो.

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Jan 2019, 08:37:10 AM (IST)

जयपुर:

राजस्थान की गहलोत सरकार आत्महत्या करने वाले किसानों के कर्ज माफ करने जा रही है। चाहे वह फसली ऋण हो, या अन्य बैंकों से लिया गया अन्य कर्जा हो। प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि हड़ौती में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां उपज का दाम नहीं मिलने और कर्ज के कारण 70 किसानों ने आत्महत्या की है। कांग्रेस सरकार ऐसे किसानों का हर तरह का कर्जा माफ करने जा रही है।

आपको बता दें कि फसली ऋण माफी के लिए एक कमेटी का गठन हुआ है। इस कमेटी के संयोजक नगरीय विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल है। इस कमेटी की पहली बैठक शनिवार को शासन सचिवालय में आयोजित हुई थी। इस बैठक में कमेटी के सदस्य उद्योग मंत्री परसादी लाल, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री अंजना उदयलाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी और वन राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई मौजूद रहे.