.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CDS बिपिन रावत से मिले सतीश पूनिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मकर संक्रांति के दिन मंगलवार को जयपुर आए, जहां उन्होंने राष्ट्रीय गौरव सेनानी दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की. उनके साथ सीडीएस बिपिन रावत भी आए.

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Jan 2020, 11:06:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मकर संक्रांति के दिन मंगलवार को जयपुर आए, जहां उन्होंने राष्ट्रीय गौरव सेनानी दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की. उनके साथ सीडीएस बिपिन रावत भी आए. राजनाथ ने पूर्व सैनिकों प पूर्व सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पहली बार गौरव सेनानी कार्यक्रम में नहीं आया, जब मैं रक्षा मंत्री नहीं था उस समय भी कार्यक्रम में आया था.

राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना संकट के समय हमेशा तैयार है और देश को सेना पर पूरा भरोसा है. सेना का कद हमेशा बड़ा है और बड़ा ही रहेगा. सेना के त्याग और बलिदान की कीमत नहीं है.

इसे पढ़ें:गिरफ्तार डीएसपी देविंदर सिंह के आवास की चौथे दिन भी तलाशी, दस्तावेज जब्त किये गये

कार्यक्रम के दौरान राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आत्मीय मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच वार्ता भी हुई.

इसके अलावा पूनिया ने रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत को जयपुर आगमन पर प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनने पर बधाई दी.