.

सरकार बदलते ही कांग्रेस के जोशी ने दिखाया जोश, RCA का संविधान बदला

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से 3 माह पहले जोशी को अध्यक्ष पद से हटाया गया था.

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Jan 2019, 10:41:47 AM (IST)

जयपुर:

प्रदेश में सरकार बदलते ही राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) का संविधान भी बदल दिया गया है. तीन माह पहले ही पिछली भाजपा सरकार ने संविधान में बदलाव करते हुए आरसीए के पूर्व अध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन रहे ललित मोदी और उनके बेटे रुचिर मोदी के चुनाव लड़ने के लिए रास्ता खोल दिया था. लेकिन अब कांग्रेस सरकार ने इनके रास्ते बंद कर दिए हैं.

दरअसल, पिछली भाजपा सरकार के समय तय किए गए आरसीए के संविधान में आरसीए का चुनाव लड़ने के लिए राजस्थान का नागरिक होने की शर्त को हटा दिया गया था. प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को दोबारा आरसीए की सत्ता मिलने के बाद आरसीए का नया संविधान रजिस्टर कराया गया.

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से 3 माह पहले जोशी को अध्यक्ष पद से हटाया गया था. लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आते ही सीपी जोशी ने जोश दिखाना शुरू कर दिया है. जोशी ने कहा कि राजस्थान का नागरिक ही आरसीए का चुनाव लड़ेगा. साथ ही सीपी जोशी ने एक बार फिर कहा कि अयोध्या में राममंदिर कांग्रेस ही बनाएगी.