.

पंजाब पुलिस ने केंद्र से की मांग, राज्य में भेजी जाए 15 नई कंपनियां

पंजाब पुलिस ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि 15 नई कंपनियों को भेजा जाए।

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Oct 2016, 11:51:40 AM (IST)

नई दिल्ली:

पंजाब पुलिस ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि 15 नई कंपनियों को भेजा जाए। मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब पुलिस के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) हरदीप सिंह ढिल्लन ने कहा, ''राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पंजाब पुलिस केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और मांग की है कि राज्य में 15 नई कंपनियों को भेजा जाए।''

गौरतलब है कि पंजाव के पठानकोट में सेना के बेस कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। जिसके बाद से राज्य के कई इलकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आए दिन राज्य से ऐसी खबरें आती रहती हैं कि कई इलाकों में संदिग्ध देखे जा रहे हैं।

राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं जिस कारण सरकार चाहती है कि किसी भी हालात में कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाए। इस कारण केंद्र सरकार से अतिरिक्त 15 कंपनियों की मांग की गई है।