.

चुनाव 2017: पंजाब में भारी संख्या में जमा हो रहें हैं लाइसेंसी बंदूक

प्रशासन ने लाइसेंस बंदूक धारकों को आदेश दिया था कि चुनाव से पहले अपने बंदूक को गन हाउस में जमा कराए

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Jan 2017, 09:20:08 AM (IST)

नई दिल्ली:

पंजाब में अगामी विधानसभा चुनाव से पहले वहां की जनता प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए दिख रही है। प्रशासन ने लाइसेंस बंदूक धारकों को आदेश दिया था कि चुनाव से पहले अपने बंदूक को गन हाउस में जमा कराए।

लोग इस आदेश के तहत अपने बंदूक गन हाउस में जमा करते हुए नजर आ रहे है। अमृतसर के एक स्थानिय निवासी ने कहा कि वह चुनाव के मद्देनज़र अपनी बंदूक गन हाउस में जमा करने आए है।

We hv option of depositing our licensed arms with police or gun houses,I hv come to this gun house.This is due to elections: Local #Amritsar pic.twitter.com/3fI7EKxWuN

— ANI (@ANI_news) January 10, 2017

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद डीसी ने लाइसेंसी हथियार रखने वालों से अपील की कि वे अपने हथियार दस जनवरी तक संबंधित पुलिस थाने या गन हाउस में जमा करवाकर रसीद प्राप्त करलें। अगर इस समय अवधि में हथियार जमा नहीं करवाए तो उसका लाइसेंस रद कर असलहा जब्त किया जाएगा और आरोपी को छह माह की कैद भी हो सकती है।