.

पंजाब सरकार के 10 मंत्री शनिवार को लेंगे शपथ, कुलतार सिंह संधवां बन सकते हैं स्पीकर

पंजाब सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा 17 मंत्री बन सकते हैं. शुरूआत में 10 से 12 मंत्री शपथ लेंगे.उसके कुछ वक्त बाद मान सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Mar 2022, 10:15:49 AM (IST)

highlights

  • शुक्रवार को 11 बजे सुबह सरकार के मंत्री शपथ लेंगे
  • CM मान की अगुवाई में साढ़े 12 बजे पहली कैबिनेट मीटिंग होगी
  • कुलतार सिंह संधवां बन सकते हैं पंजाब विधानसभा के स्पीकर  

चंडीगढ़:

पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं.  शनिवार को 11 बजे सुबह सरकार के मंत्री शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा. इसके बाद CM भगवंत मान की अगुवाई में साढ़े 12 बजे पहली कैबिनेट मीटिंग होगी. जिसमें AAP की चुनावी घोषणाओं से जुड़े कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. पंजाब सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा 17 मंत्री बन सकते हैं. हालांकि कल केवल 10 मंत्री शपथ लेंगे. उसके कुछ वक्त बाद मान सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा.  

आप विधायक हरपाल सिंह चीमा, डॉ. बलजीत कौर, हरभजन सिंह ईटो, डॉ. विजय सिंगला, गुरमीर सिंह मीत हेयर, हरजोत सिंह बैंस, लाल चंद कटारूचक, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर और ब्रह्म शंकर (जिम्पा)  मंत्री बनेंगे. सूत्रों के मुताबिक कुलतार सिंह संधवां पंजाब विधानसभा के स्पीकर बन सकते हैं. वह कोटकपुरा से दूसरी बार विधायक बने हैं.  

यह भी पढ़ें: वीरप्पा मोइली ने बोले-G-23 के नेता सब्र रखें, मोदी युग के बाद बिखर जाएगी BJP

आम आदमी पार्टी ने चुनाव में पंजाब के हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया था. इसके अलावा सरकारी नौकरियां देने और 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को प्रतिमाह 1000 रुपए देने की घोषणा की थी. स्कूल और अस्पतालों की स्थिति को भी चमत्कारिक तरीके से सुधारने का दावा किया था. अब पहली कैबिनेट मीटिंग में इन सभी फैसलों पर नजर रहेगी.