.

किसी भी वक्त हो सकती है 'चिनम्मा' को एआईडीएमके प्रमुख बनाने की घोषणा

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक की दिवंगत नेता जयललिता के निधन के बाद पार्टी की कमान शशिकला के हाथों में दिए जाने की घोषणा किसी भी हो सकती है।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Dec 2016, 04:15:38 PM (IST)

नई दिल्ली:

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक की दिवंगत नेता जयललिता के निधन के बाद पार्टी की कमान शशिकला के हाथों में दिए जाने की घोषणा किसी भी हो सकती है। इस बात की पुष्टि पार्टी के प्रवक्ता सी पोनय्यन ने की।

अन्नाद्रमुक प्रवक्ता सी पोनय्यन ने कहा, 'यह बहुत स्पष्ट है कि चिनम्मा (शशिकला) पार्टी की अगली महासचिव होंगी। चिन्नमा को अन्नाद्रमुक का महासचिव बनाने की घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है।'

You can expect official announcement on Chinnamma (Sasikala) being next General Secretary of AIADMK, soon: C Ponnaiyan, AIADMK Spokesperson pic.twitter.com/8rlCBQBO2X

— ANI (@ANI_news) December 15, 2016  

इसे भी पढ़ें: अम्मा की विरासत को अब आप आगे बढ़ाइये, पार्टी की बागडोर संभालिये, शशिकला से की AIADMK नेताओं ने गुज़ारिश

रविवार को सीएम पन्नीरसेल्वम ने कहा कि शशिकला को पार्टी महासचिव की कमान संभालनी चाहिए और एआईएडीएमके को नेतृत्व प्रदान करना चाहिए। पहली बार उन्होंने शशिकला को चिन्नमा के रूप में संबोधित किया था।