.

नवीन पटनायक ने 5वीं बार ओडिशा के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली

नवीन पटनायक ने 5वीं बार ओडिशा के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली

News Nation Bureau
| Edited By :
29 May 2019, 12:44:28 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

नवीन पटनायक ने ओडिशा के मुख्‍यमंत्री के रूप में 5वीं बार शपथ ले ली. उनके साथ 11 कैबिनेट और 9 राज्‍यमंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया. 10 नए चेहरों को नवीन पटनायक के मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक को बधाई दी. नवीन पटनायक ने पीएम नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्‍यौता भेजा था, पर वे शामिल नहीं हो पाए.

नवीन पटनायक के शपथ ग्रहण समारोह में उनकी बहन गीता मेहता भी शामिल हुईं. गीता मेहता देश की जानी-मानी लेखिका हैं. पिछले करीब दो दशक से ओडिशा में सत्ता संभाल रहे नवीन पटनायक का जादू एक बार फिर चुनाव में चला.

147 विधानसभा सीटों वाले ओडिशा में बीजू जनता दल को कुल 105, बीजेपी को 27, कांग्रेस को 13, सीपीएम को 1 सीटें हासिल हुईं. वहीं लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 8 सीटें मिलीं. बीजू जनता दल ने 13 सीटों पर जीत हासिल की.