.

उपचुनाव जीतने के बाद कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने कही यह बड़ी बात

कर्नाटक में उपचुनाव में मिली जीत से उत्‍साहित मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने कांग्रेस केंद्रीय और राज्‍य के नेताओं के अलावा अपनी पार्टी जनता दल सेक्‍यूलर के नेताओं को बधाई दी है. उन्‍होंने कहा, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को बीजेपी अपवित्र मैत्री कहकर बुलाती है, लेकिन आज के परिणाम से यह स्‍पष्‍ट हो गया कि इसमें कुछ भी अपवित्र नहीं है

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Nov 2018, 03:07:18 PM (IST)

नई दिल्ली:

कर्नाटक में उपचुनाव में मिली जीत से उत्‍साहित मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने कांग्रेस केंद्रीय और राज्‍य के नेताओं के अलावा अपनी पार्टी जनता दल सेक्‍यूलर के नेताओं को बधाई दी है. उन्‍होंने कहा, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को बीजेपी अपवित्र मैत्री कहकर बुलाती है, लेकिन आज के परिणाम से यह स्‍पष्‍ट हो गया कि इसमें कुछ भी अपवित्र नहीं है और जनता ने खुद ही बीजेपी को जवाब दे दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस और जेडीएस के कुछ नेताओं को 25 से 30 करोड़ रुपये ऑफर किया था पर उसके नेता हमारे नेताओं को अपनी निष्‍ठा से डिगा नहीं पाए.

I congratulate Congress leaders in the state & at the Centre. I also congratulate JDS state leaders & workers who worked towards this win. BJP calls JDS-Congress coalition 'Apavitra Maitri', today that contention has been nullified: JD(S) leader & Karnataka CM HD Kumaraswamy pic.twitter.com/z2DojXYsOe

— ANI (@ANI) November 6, 2018

उन्‍होंने कहा, यह चुनाव तो शुरुआत थी. राज्‍य में लोकसभा की 28 सीटें हैं और हम सभी सीटों पर जीतने के लिए कोशिश करेंगे. यही हमारा उद्देश्‍य है. आज हम जीत गए, इसलिए हम यह खोखला दावा नहीं कर रहे, बल्‍कि यह राज्‍य की जनता का गठबंधन की सरकार के प्रति विश्‍वास का नतीजा है. उन्‍होंने कहा, इस जीत से हमें घमंड नहीं करना है.

This elections was the first step. There are 28 LS seats, we'll work with Congress to win all of them, that is our goal.This is not an empty boast just because we have won today. This is the confidence of people in us. This win is not making us arrogant: JD(S) leader&Karnataka CM pic.twitter.com/g4QF3oRooh

— ANI (@ANI) November 6, 2018

I never said do or don't celebrate Tipu Jayanti. All I had said was there are many communities in the country, people want to celebrate Jayantis of their leaders. If they (BJP) don't like to be part of the celebrations, there is no need to participate: Karnataka CM HD Kumaraswamy pic.twitter.com/5pzTCno7V4

— ANI (@ANI) November 6, 2018

टीपू सुल्‍तान जयंती मनाने को लेकर उठे विवाद के बारे में उन्‍होंने कहा, मैंने कभी टीपू सुल्‍तान की जयंती मनाने या नहीं मनाने की बात नहीं की. मैंने हमेशा से यह कहा है कि देश में बहुत से समुदाय हैं और लोग अपने नेताओं और चहेतों की जयंती मनाना चाहती है. अगर बीजेपी और उसके नेता ऐसा नहीं करना चाहते या इस तरह के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहते तो कोई जरूरत नहीं है उनके आने की.

बता दें कि मंगलवार को उपचुनाव की मतगणना में कांग्रेस गठबंधन को लोकसभा की दो और विधानसभा की दो सीटें हासिल हुईं, वहीं बीजेपी को केवल एक लोकसभा सीट से संतोष करना पड़ा.